21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान्हा के जन्मदिन में उमड़ा हॉट सिटी, मटकी फोड़ मनाया जश्न

कृष्ण के रंग में रंगा वेस्ट यूपी, मंदिरों से लेकर जिला कारागार तक में फोड़ी गयी मटकी

3 min read
Google source verification

image

sandeep tomar

Aug 26, 2016

janmashtami 2016

janmashtami 2016

गाजियाबाद। नंद के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की, नंद जी के अंगना में बज रही आज बधाई, मैया दे बधाई तू मेरे जीवे लाला बड़ा कर्मा वाला। कुछ ऐसे ही गीतों के साथ बाल गोपाल का जन्म हुआ और पूरा वेस्ट यूपी उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा।

वीडियो में देखिए सहारनपुर में कैसे मना गया कान्हा का जन्मदिन




आस्था भाव के साथ श्रद्धालुओं ने माखन चोर के जन्मोत्सव को मनाया। कहीं रासलीला, कहीं आकर्षक झाकियां तो कही नाट्य मंचन। ऐसे ही भक्ति से सराबोर कार्यक्रमों के साथ जन्माष्टमी मंदिरों और घरों में मनाई गई।



भक्ति का सिलसिला यहां तक ही नहीं थमा कान्हा के जन्मदिन पर मंदिर, खेल के मैदान समेत जिला कारागार में भी मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किये गये।



शाम होते ही भक्तों ने मंदिरों में लड्डू गोपाल के दर्शन करने शुरू कर दिए। सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण व राधा को आकर्षक परिधानों से सजाया गया।



श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दूधेश्वर नाथ मंदिर में 20 फ़ीट की मटकी फोड़ी गयी। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद दिया गया। वही इस्कॉन मंदिर में कान्हा का दूध से अभिषेक किया गया।



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विपिन त्यागी ने बताया कि 4 भागों में जन्माष्टमी कार्यक्रम मनाया गया है। इसका मुख्य आकर्षण दही हांडी के कार्यक्रम रहा।



गोविंदपुरम स्थित एनडीआरएफ के मैदान, नेहरूनगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर, मेरठ रोड स्थित कृष्णा नगर और विजय नगर में मटकी फोड़ी गयी। मौके पर महानगर कार्यवाह परितोष, सह महानगर कार्यवाह वीर बहादुर, सम्पर्क प्रमुख चन्द्र राज, हरेराम, भाग कार्यवाह विवेक, नगर संघचालक सुशील, आदि उपस्थित रहे।



श्रीकृष्ण जन्माष्टमी डासना जेल में भी धूमधाम से मनाई गई। जेल में बंदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इनमें बंदियों ने राधा-कृष्ण की झांकियों में नृत्य व भजन प्रस्तुत किए।



बंदियों की टोली ने 15 फीट ऊंची मटकी भी फोड़ी। जेल प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बंदियों को सम्मानित किया गया।



जेल अधीक्षक शिव प्रकाश यादव ने बताया कि जेल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रमों में बंदियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।



जेल की भजन मंडली ने श्री राधा कृष्ण के सुंदर भजन प्रस्तुत किए, इन पर बंदियों ने जमकर नृत्य किया।