31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमित आगे-आगे और पीछे-पीछे दौड़ती रही कानपुर, लखनऊ और गाजियाबाद पुलिस, जानें क्या है मामला

एक कोरोना संक्रमित कानपुर के बाद लखनऊ और गाजियाबाद आगे-आगे दिखाई दिया। वहीं सूबे की पुलिस संक्रमित के पीछे -पीछे दौड़ती रही। संक्रमित शख्स ने कानपुर, लखनऊ और गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को भी खूब दौड़ाया। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग टीम के अथक प्रयास से शख्स को पकड़कर राहत की सांस ली है।

2 min read
Google source verification
up-police.jpg

,,

गाजियाबाद. जिले के स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब लखनऊ, कानपुर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह सूचना दी कि गाजियाबाद के सर्वोदय नगर इलाके में रहने वाला एक संक्रमित बाहर जाने की फिराक में है। बताया जा रहा है कि एक संक्रमित कानपुर एयरपोर्ट जा पहुंचा। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो उसके पास पुलिस के फोन आने शुरू हो गए। वह पुलिस से बचने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट जा पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसका लखनऊ एयरपोर्ट पर भी पीछा नहीं छोड़ा। पुलिस की संक्रमित से बात होती रही, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। आखिरकार वह सड़क के रास्ते गाजियाबाद के लिए रवाना हो गया। तमाम कोशिशों के बाद भी लखनऊ और कानपुर की पुलिस जब संक्रमित को नहीं पकड़ सकी तो इसकी सूचना गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग को दी गई, जिसके बाद जिला सर्विलांस अधिकारी की टीम ने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर संक्रमित से वार्ता शुरू कर दी और देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित को पकड़ लिया।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि लखनऊ और कानपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गाजियाबाद के सर्वोदय नगर में रहने वाला एक शख्स जो कि बाहर जा रहा है। उसकी कोरोना की जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया, लेकिन पहले वह कानपुर एयरपोर्ट पहुंचा। जब उसे एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया तो वह लखनऊ एयरपोर्ट जा पहुंचा। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें- यूपी के बिजनौर में 1.6 डिग्री पर पहुंचा पारा, अगले 5 दिन इन शहरों में गंभीर शीतलहर की चेतावनी

बहरहाल, कानपुर पुलिस ने उसे फोन के माध्यम से ट्रेसिंग करते हुए लखनऊ पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने भी संक्रमित व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह लखनऊ पुलिस को भी चकमा देकर गाजियाबाद की तरफ रवाना हो गया। इसकी सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग टीम सतर्क हुई और संक्रमित शख्स को देर रात पकड़ लिया गया तो गाजियाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली। फिलहाल संक्रमित को वैशाली स्थित चंद्रलक्ष्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

काेरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क तो अवश्य है, लेकिन इस तरह के मामले पुलिस के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। क्योंकि इस पूरे मामले में संक्रमित कानपुर के बाद लखनऊ और गाजियाबाद आगे-आगे दिखाई दिया। वहीं सूबे की पुलिस संक्रमित के पीछे -पीछे दौड़ती रही। संक्रमित शख्स ने कानपुर, लखनऊ और गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को खूब दौड़ाया। गाजियाबाद कि स्वास्थ्य विभाग टीम के अथक प्रयास से शख्स को पकड़कर राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो से जल्द जुड़ेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, आसान होगा रेल यात्रियों का सफर

महिलाओं के मन की बात

उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6

Story Loader