25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इश्क में फना हुई लिव इन में रहने वाली किन्नर शीलू, प्रेमी की जुदाई से आहत सुसाइड नोट पर लिखी ये बात

किन्नर को एक युवक से प्यार हुआ तो दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। युवक की जुदाई किन्नर बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने आत्महत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
a3015.jpg

जिले में एक किन्नर ने आत्महत्या कर ली है। किन्नर एक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। बताया जाता हैं कि युवक और किन्नर करीब 2 साल से विजय नगर क्षेत्र में रह रहे थे।

किन्नर के आत्म हत्या की सूचना पुलिस को दिए बगैर उसका शव किन्नर उठाकर अपने साथ ले गए। वहीं किन्नर के साथ रहने वाले युवक को जब यह पता चला तो वह भी वहां पर पहुंचा।

लेकिन किन्नरों ने युवक को साथी किन्नर का शव नहीं दिखाया। किन्नरों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से भी मना कर दिया है।

विजय नगर थाना क्षेत्र में किन्नर शीलू को दो साल पहले एक युवक से प्यार हो गया था। किन्नर शीलू और युवक राशिद दोनों अलग मकान लेकर लिव इन रिलेशन में रहने लगे। सब कुछ ठीक चल रह था। अचानक से छह माह पहले से दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होने लगे।

किन्नर शीलू लिव इन में रह रहे राशिद पर शक करने लगी। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई। बताया जाता है कि करीब 15 दिन पहले युवक राशिद किन्नर शीलू को छोड़कर चला गया था। राशिद के जाने के बाद किन्नर शीलू काफी परेशान रहने लगी थी।

शुक्रवार को सुबह किन्नर शीलू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किन्नर शीलू के मोबाइल पर कई फोन किए। लेकिन उसका फोन नहीं उठा।

युवक घर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उसने किन्नर के गुरु को फोन मिलाया।

किन्नर गुरु अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और कमरा का दरवाजा किसी तरह से खोला। अंदर किन्नर शीलू का शव फंदे से लटक रहा था। किन्नरों ने उसका शव फंदे से उतारा और अपने साथ ले गए।


यह भी पढ़ें : Meerut: सरधना में युवक की गोली मारकर हत्या, बाग में मिला शव

किन्नरों को शीलू किन्नर के पास से एक सुसाइड़ नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा , 'वह राशिद से टूटकर मोहब्ब्त करती है, उसकी जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए दुनिया से जा रही है'।

उसके जाने के बाद किसी को कुछ ना कहा जाए''। गौरतलब है कि इस पूरे प्रकरण के बारे में थाना पुलिस भी अनभिज्ञता जता रहे हैं।