
गाजियाबाद. आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्यों में से एक कवि डाॅ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishvas) के भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में जाने के कयासों का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर डाॅ. कुमार विश्वास के भाजपा ज्वाइन करने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि खुद कुमार विश्वास ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि वह इस समय कतर में हैं तो भाजपा कैसे ज्वाइन कर सकते हैं।
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि युवाओं के बीच लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी से बगावत के बाद वह बुधवार शाम भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करेंगे। जहां जावड़ेकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिला सकते हैं। इस तरह की खबरें आने के बाद कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस पूरे मामले का खंडन किया है।
डाॅ. कुमार विश्वास ने किया ये ट्वीट
डाॅ. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस यानी दोहा कतर में हैं। आप कहें तो यहीं से ज्वाइन कर लें। इस खबर काे रिपीट अलार्म लगाकर हर हफ्ते चला लिया करो यार, क्यों बार-बार उंगलियों को कष्ट दे रहे हो।
Published on:
15 Jan 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
