20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे झाड़ियों में गिराकर मारा…, चेहरे से टपकता रहा खून, डॉक्टर ने लगाए कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप

विख्यात कवि कुमार विश्वास नए विवाद में घिर गए हैं। गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। वहीं डॉक्टर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि उनके काफिले पर हमला किया गया है।

2 min read
Google source verification
Kumar Vishwas security personnel serious allegations doctor

मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास एक नए विवाद में घिर गए हैं। गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने उनके सुरक्षाकर्मियों के उपर मारपीट के आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने अपने चेहरे से टपकते हुए खून को दिखाते हुए कहा कि कार को पास न देने की वजह से उन्हें पीटा गया है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
इस मामले को लेकर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि गाजियाबाद हिंडन के किनारे उनके काफिले पर हमला किया गया। उन्होंने लिखा की सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर दोनों ओर से टक्कर मारकर उसमें सवार लोगों ने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की। लेकिन थोड़ी देर बाद दूसरा पक्ष भी सामने आया। डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने अपने आप को पीड़ित बताते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट की गई है। उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। उनके चेहरे से खून टपक रहा था। घटना स्थल पर करीब आधे घंटे तक रुके डॉक्टर ने मीडियाकर्मियों को अपनी चोटे दिखाई।

X पर क्या लिखा कुमार विश्वास ने

कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा की “ आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की। जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया । पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे। आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार।”

पुलिस करेगी मामले की जांच
घटना को लेकर एसीपी इंदिरापुरम ने X पर एक मीडिया बाइट जारी कर कहा कि कुमार विश्वास के ट्वीट को संज्ञान में लिया गया है, वहीं दूसरा पक्ष भी सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।