27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्टइंडीज में रहने वाले से महिला ने की शादी, पास आने से कतराता था पति, एक दिन बोला, ‘मैं गे हूं’, इसके बाद जो हुआ…

खबर की मुख्य बातें- -गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है -जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसकी शादी धोखे से समलैंगिक युवक से करा दी गई -वहीं उसने जब इस पर ससुराल पक्ष के लोगों ने बात की तो उन्होंने उसे प्रताड़ित किया

2 min read
Google source verification
suhagraat.jpg

गाजियाबाद। वेस्टइंडीज में रहने वाले युवक से महिला ने परिवार की रजामंदी से शादी तो कर ली लेकिन जब उसके सामने पति के गे होने की सच्चाई सामने आई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसकी शादी धोखे से समलैंगिक युवक से करा दी गई। वहीं उसने जब इस पर ससुराल पक्ष के लोगों ने बात की तो उन्होंने उसे प्रताड़ित किया।

यह भी पढ़ें : मिलिए इस महिला से जिसका जुनून बन गया लावारिस बच्चों को बचाना

युवती का आरोप है कि इसकी शिकायत उसने जिले एसएसपी से भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद मजबूरन उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। अपनी अर्जी में महिला ने कोर्ट में गुहार लगाते हुए भरण-पोषण और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मामले में कोर्ट ने पीड़िता को सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख दी है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, गाजियाबाद के वसुंधरा की रहने वाली महिला के अनुसार मार्च 2015 में वह उत्तराखंड घूमने गई थी। तब उसकी मुलाकात वेस्टइंडीज में रहने वाली भारतीय मूल की एक महिला से हुई। उससे महिला ने कहा कि वह अपने बेटे की शादी भारतीय युवती से कराना चाहती है और वह उसे पसंद करते हुए उसकी शादी अपने बेटे से कराना चाहती है। महिला इसके बाद युवती के घर पहुंच गई और परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद 3 दिसंबर 2015 दोनों परिवारों की सहमति से शादी हो गई। शादी को गाजियाबाद के रजिस्ट्रार ऑफिस में भी रजिस्टर्ड कराया गया।

यह भी पढ़ें: लापता हुआ था बेटा, तभी आई ऐसी खबर कि तीन थानों की फोर्स के साथ सड़क पर आ गए पुलिस अधिकारी, देखें वीडियो

पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद वह पति के साथ वेस्टइंडीज चली गई। इस दौरान उसे उसके पति से दूर रखा गया। वहीं पति भी कभी उसके पास नहीं आया। इसी दौरान एक दिन उसके फोन पर मैसेज आया कि 'आपका पति गे है'। जिसके बारे में पीड़िता ने अपनी सास से बात की, जिस पर उन्होंने बिना कुछ कहे बात को टाल दिया। फिर पीड़िता ने अपने पति से इस मामले में बात की तो युवक ने कहा कि वह गे है और वह इस शादी के लिए तैयार नहीं था। लेकिन अपनी मां का दिल रखने के लिए ही उसने यह शादी की है। आरोप है कि इसका विरोध करने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे। महिला का कहना है कि उसने ससुराल पक्ष को वेस्टइंडीज में भी लीगल नोटिस दिया था, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर वह अपने परिजनों की मदद से भारत पहुंची है और यहां आने पर उसने गाजियाबाद एसएसपी से भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की है।