21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल के देवर ने हत्या कर कबूला, भाभी ने दी थी धमकी- संबंध बनाओ नहीं तो रेप के केस में फंसा दूंगी

देवर ने भाभी का चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था, फिर खुद थाने मेें जाकर आत्मसमर्पण भी किया, पुलिस पुछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

2 min read
Google source verification
sister in law murder,

sister in law murder,

गाजियाबाद. जिले के साहिबाबाद इलाके के लाजपत नगर में बुधवार रात देवर आकाश ने भाभी का चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। भाभी की हत्या के बाद देवर ने खुद ही साहिबाबाद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस पुछताछ में देवर ने बताया है कि उसकी भाभी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाहती थी। जिसका देवर ने विरोध किया, लेकिन विरोध करने पर भाभी ने उसे रेप के मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी थी। जिसके चलते देवर ने भाभी को मौत के घाट उतारा था।

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की लाजपत नगर कॉलोनी में बुधवार की रात 16 वर्षीय नाबालिक आकाश देवर ने अपनी भाभी की चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद खुद ही थाना साहिबाबाद जाकर पुलिस को सूचना दी और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की तो जो आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाला है।

आरोपी ने बताया कि उसके माता-पिता भी नहीं है। जिसके चलते मृतका के पति ने उसे अपना छोटा भाई मान लिया था और उसे अपने साथ गाजियाबाद ले आया था। तभी से यह इसी घर में इनके पास रह रहा था। आरोपी देवर ने बताया कि बुधवार की रात भैया घर पर नहीं थे। घर पर भाभी अकेली थी। जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसकी 27 वर्षीय भाभी अनीता ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जिसका आरोपी देवर ने विरोध किया। जबरन शारीरिक संबंध बनाने के विरोध करने पर अनीता ने उसे रेप के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। जिसके बाद आरोपी देवर ने चाकू से भाभी का गला रेत दिया।

हालांकि आरोपी का कहना है कि उसे इस वारदात को अंजाम देने के बाद एहसास हुआ तो वह खुद ही थाने जा पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एएसपी अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाए जाने पर अनीता की हत्या की है। मृतका के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

उधर मृतक के परिजन भी थाने पर पहुंचे लेकिन उन्होंने मृतका के पति पर भी हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी अंदेशा जताया कि आरोपी अनीता से शारीरिक रूप में कमजोर था। इसलिए वह अकेला अनीता का गला नहीं रेत सकता था। इसलिए तो उन्हें शक है। उसके पति ने ही आरोपी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनीता के पति की एक और पत्नी है। जो कि गांव में रहती है उसके एक बच्चा भी है लेकिन दूसरी शादी करने के बाद यह गाजियाबाद के लाजपत नगर में पिछले काफी समय से रह रहा था। परिजनों के इस आरोप के बाद पुलिस अभी गहन जांच में जुटी है। एसएसपी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस अभी इस एंगल पर भी गहन जांच कर रही है।