
रोड विलर कुत्ता पकड़ने की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन को लिख पत्र
मुरादनगरनगर की लक्ष्मी एन्कलेव कॉलोनी में रोड विलर कुत्ते के आंतक से कॉलोनी वासी काफी परेशान है। कुत्ता अब तक कई लोगों को काट चुका है। कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कुत्ते को पकडने की मांग की है। लक्ष्मी एन्कलेव कॉलोनी निवासी प्रशांत त्यागी ने बताया कि कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने रोड विलर कुत्ता पाल रखा है। उन्होने बताया कि उक्त कुत्ता अब तक कई लोगों को काटकर घायल कर चुका है। जब इसकी शिकायत मालिक से की जाती है तो वह लडने के लिए आते है। उन्होने बताया कि जबकि रोड विलर कुत्ता पालना प्रतिबंधित है। कॉलोनी के लोगों ने जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषर के अधिकारियों को पत्र लिखकर कुत्ता पकडने की मांग की है। शिकायती पत्र पर ज्योति यादव ,प्रीति त्यागी ,रुबी यादव ,पुनीत त्यागी ,पूजा वर्मा,अनुज वर्मा व डोली शर्मा सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।
Published on:
11 Feb 2023 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
