27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच बाजार चलती रही तलवारें और लाठियां, बहते रहे खून तमाशाबीन बने लोग, VIDEO में देखिए कैसा था मंजर

बीच बाजार दो गुटों के बीच ऐसा खूनी खेल चला कि वीडियो देखने के बाद आप भी शॉक्ड हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
live Bloody game video between two group

हापुड़। इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है आपका मन विचलित हो जाए। क्योंकि, इसमें तलवारें चल रही है। ताबड़तोड़ लाठी-डंडे बरस रहे हैं। जी हां, यह न तो किसी फिल्म की शूटिंग है और न ही कोई एक्शन सीन फिल्माया जा रहा है। बल्कि, दो गुटों के बीच खूनी खेल खेला जा रहा है और आस-पास खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं। बुलंदशहर रोड पर खूनी संघर्ष का खौफनाक मंजर काफी समय तक बीच सड़क चलता रहा है। खून से रोड सनती रही और लोग वीडियो बनाते रहे। इस मंजर को शांत करने के लिए न तो पुलिस आई और न ही लोगों ने कोई पहल की। परिणाम यह हुआ आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://youtu.be/ldo5Y0I9q5I

मामूली बात पर सड़क बन गया अखाड़ा

यह वीडियो है हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित बुलंदशहर रोड की। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बाजार सजी हुई थी। लोग खरीरदारी में व्यस्त थे। लेकिन, कुछ ही देर बाद बीच बाजार दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। पहले तो जुबानी जंग शुरू हुई। शब्दों के धार इस तरह चलने लगे कि दोनों पक्ष के लोग इकट्ठे हो गए। गुटों के बीच जोर-शोर से जुबानी जंग चलने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि आन-बान और शान की बात आ गई और फिर निकलने लगे हथियार। एक के बाद एक खतरनाक हथियार निकलने लगे। किसी के हाथ में तलवार था, किसी के हाथ में कोई धारदार अस्त्र, तो किसी के हाथ में लाठी और डंडे। इसके बाद शुरू हो गया खूनी खेल। दोनों पक्षों की ओर से हमले शुरू हो गए। मामला इतना गरमा गया कि पूरे इलाके में सनसनी मच गई और देखते ही देखते इस खौफनाक मंजर को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। काफी समय तक बीच सड़क दोनों पक्षों के बीच हथियार चलते रहे और खून बहते रहे। लेकिन, किसी ने इस संग्राम को रोकने की कोशिश नहीं की। परिणाम यह हुआ कि इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी समय बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। बाद में पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यह भी नहीं पता चल पाया है कि ये लोग कौन थे और इस युद्ध के पीछे की असली वजह क्या था। पुलिस पूरे मामले की तब्दीश में जुट गई है।