
गाजियाबाद। 12 मई यानी मंगलवार से सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को बड़ी राहत दी है। मंगलवार से कई रूटों पर ट्रेनें चलनी शुरू हो जांएगी। ये ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी। रास्ते में कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही उनका स्टॉपेज होगा। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर इनका कोई स्टॉपेज नहीं है। ऐसे में गाजियाबाद, नोएडा या आसपास के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली ही जाना होगा।
शुरू हुई 15 स्पेशल ट्रेनें
मंगलवार से रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया है। इनमें से किसी भी ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद में नहीं है। गाजियााद के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना होगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार, दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए जो लो दिल्ली जाना चाहते हैं, उनको दिल्ली—यूपी बॉर्डर पर नहीं रोका्र जाएगा। उनके पास कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट होना चाहिए। यात्री पुलिसकर्मियों को अपना टिकट दिखाकर बॉर्डर पार कर सकते हैं।
इन रूटों पर चली हैं ट्रेनें
खास बातें
Updated on:
12 May 2020 10:42 am
Published on:
12 May 2020 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
