
दारुल उलूम की मांग, बकरीद पर खोले जाएं पशु बाजार, पूर्ण लॉकडाउन में मिले कुर्बानी की इजाजत
गाजियाबाद ( latest ghazibad news) लोनी विधायक व भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है।
विधायक ने कहा है कोविड-19 संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सभी लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए। ईद पर निरीह पशुओं की बलि नहीं देनी चाहिए और जो लोग बकरा काटकर उसे खाते हैं वह अगले जन्म में बकरा बनेंगे। जाे जैसा करता है वह वैसा भरता है यह प्रकृति का नियम है। इतना ही नहीं विधायक ने यह भी कहा कि यदि किसी को बलि देनी है तो वह निरीह पशुओं काे काटने से अच्छा है कि अपने बच्चों की बलि दे।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ( loni mla ) ने कहा कि सनातन धर्म में भी पहले बलि देने की प्रथा थी लेकिन बाद में इसे गलत मानते हुए बलि देने की जगह नारियल तोड़ते हैं। बलि का तात्पर्य पवित्र चीज को ऊपर वाले को समर्पित करना होता है। इसलिए जो लोग यही मानते हैं कि उन्हें बकरे की बलि देनी है वह बकरे की बलि ना देकर अपने बच्चे की बलि दें।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यह भी कहा कि वह खुद लोनी ( loni )
के लोगों से यह अपील करेंगे कि बकरा ईद पर लोग पशुओं की बलि ना दें । इससे कोरोनावायरस खतरा बढ़ा सकता है और सभी को मालूम है कि कोविड-19 संक्रमण बेहद गंभीर संक्रमण है। यह संक्रमण ना जाने कितने लोगों को निगल चुका है। जान है तो जहान है इसलिए वह लोनी में ईद पर पशुओं की बलि नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि इसके लिए वह एसडीएम और डीएम से भी बात करेंगे।
Updated on:
28 Jul 2020 04:31 pm
Published on:
28 Jul 2020 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
