
लाेनी विधायक नंद किशोर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, गाजियाबाद। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने एक बयान में कहा है कि बैरिया के विधायक बहुत विद्वान और तपस्वी हैं उन्हाेंने सच्चाई बयान की है। मीडिया के सिर ठीकरा फाेड़ते हुए उन्हाेंने यह भी कहा कि मीडिया ने उनके बयान काे तराेड़-मराेड़कर पेश किया है।
यूपी में विधायकों के बिगड़ैल बोल चालू है। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर चर्चित बयान दिया है। उन्होंने बलिया हत्याकांड पर वहां के स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान का समर्थन किया है। दरअसल, सुरेंद्र सिंह अपने बयानों में आराेपियाें का बचाव करते हुए दिख रहे हैं। उनका बयान पहले से ही चर्चाओं में है अब लाेनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि विधायक नंदकिशोर बहुत विद्वान और तपस्वी हैं उन्हाेंने सच्चाई बयान की है।
इस पूरे मामले पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने जो बयान दिया है वह बिल्कुल सही दिया है लेकिन मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि सुरेंद्र सिंह विद्वान और तपस्वी हैं जिस तरह का उनका बयान दिखाया जा रहा है वह इस तरह का बयान नहीं दे सकते। यानी इस बार इन्होंने इस मामले में मीडिया को ही दोषी ठहराया है।
Updated on:
17 Oct 2020 06:24 pm
Published on:
17 Oct 2020 06:06 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
