scriptloni mla nand kishore gurjar latest hindi news | विधानसभा में इस वजह से भाजपा विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ बैठे धरने पर | Patrika News

विधानसभा में इस वजह से भाजपा विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ बैठे धरने पर

locationगाज़ियाबादPublished: Dec 18, 2019 11:56:14 am

Submitted by:

virendra sharma

Highlights

. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उनके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज होने का मामला फिर से गरमाया
. विधायक के पक्ष में आए सत्ता दल और विपक्ष के नेता
. फूड इंस्पेक्टर ने विधायक पर दर्ज कराई थी एफआईआर

yogi_1554403808_618x347.jpeg
गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उनके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज होने का मामला मंगलवार को एक बार फिर से गरमा गया है। नंदकिशोर गुर्जर ने उत्पीड़न के मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में प्रदर्शन किया तो उनके पक्ष में सत्ता दल और विपक्ष के विधायक आ खड़े हुए। उत्पीड़न के मामले में नंदकिशोर ने सदन में कई बार बोलने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। जिसके बाद उनके सुर बगावती दिखाई दिए। हालांकि इस मामले में मंगलवार को एसएसपी गाजियाबाद ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को सौंप दी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.