विधानसभा में इस वजह से भाजपा विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ बैठे धरने पर
गाज़ियाबादPublished: Dec 18, 2019 11:56:14 am
Highlights
. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उनके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज होने का मामला फिर से गरमाया
. विधायक के पक्ष में आए सत्ता दल और विपक्ष के नेता
. फूड इंस्पेक्टर ने विधायक पर दर्ज कराई थी एफआईआर
गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उनके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज होने का मामला मंगलवार को एक बार फिर से गरमा गया है। नंदकिशोर गुर्जर ने उत्पीड़न के मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में प्रदर्शन किया तो उनके पक्ष में सत्ता दल और विपक्ष के विधायक आ खड़े हुए। उत्पीड़न के मामले में नंदकिशोर ने सदन में कई बार बोलने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। जिसके बाद उनके सुर बगावती दिखाई दिए। हालांकि इस मामले में मंगलवार को एसएसपी गाजियाबाद ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को सौंप दी हैं।