
LPG Cylinder Price in Up
LPG Cylinder Price: आज एक अगस्त को सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की है। इसके बाद अब सिलेंडर की कीमत 100 रुपए तक कम हुई है। दिल्ली से सटे यूपी के एनसीआर जिलों मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की गई है। हालांकि एलपीजी के जिस गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की है। वो 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर है। जिसके दाम पर 100 रुपए की कटौती हुई है। हालांकि यूपी के अन्य जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। एलपीजी के 19 किलो कामर्शियल सिलेंडर पर 100 रुपए की कटौती के बाद ये गाजियाबाद में अब 1695 रुपये का मिल रहा है। जबकि इससे पहले ये 1795 रुपए का मिल रहा था। यानी 100 रुपए की कटौती के बाद एलपीजी का कामर्शियल गैस सिलेंडर अब 1695 रुपए का पड़ रहा है।
बता दें इस बार भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम इस महीने भी स्थिर रहने की संभावना है। इसके साथ एटीएफ के दाम में भी 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नोएडा में एलपीजी के कामर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 100 रुपए कम होने के बाद अब 1694 रुपए हो गया है। जो कि पहले 1794 रुपए में मिल रहा था।
हर महीने ईंधन और एलपीजी गैस के दाम अपडेट हैं। अगस्त की पहली तारीख को ये बदलाव किए हैं। बता दें इस बार लोगों को उम्मीद थी कि 14 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कमी की जाएगी। लेकिन तेल कंपनियों ने इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
Published on:
01 Aug 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
