26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी टेट की निगरानी मजिस्ट्रेटों की समिति करेगी

उत्तर प्रदेश टीचर एबिलिटी टेस्ट (टेट) के एग्जाम के  लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की जा चुकी है। 2 फरवरी को होने वाली टेट की परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sharad Mishra

Jan 31, 2016

गाजियाबाद
। उत्तर प्रदेश टीचर एबिलिटी टेस्ट (टेट) के एग्जाम के लिए प्रशासन स्तर से पूरी तैयारी की जा

चुकी है। 2 फरवरी को होने वाली टेट की परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। गाजियाबाद और

ट्रांस हिंडन एरिया में 24 केन्द्र परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस बार करीब 17 हजार अभ्यर्थी परीक्षा

में शामिल होने का अनुमान है। सभी मजिस्ट्रेट अपने इलाकों में पड़ने वाले केन्द्रों के लिए सोमवार को आखिरी बार निरीक्षण भी करेंगे।


पर्यवेक्षकों को दिशा निर्देश जारी


टेट परीक्षा के नोडल अधिकारी व डीआईओएस राज सिंह यादव ने बताया कि सभी सेंटरों पर तैनात पर्यवेक्षकों को एग्जाम के संबंध में सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। सुबह तय समय पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे ही पेपर की सील खोली जाएगी और अभ्यर्थी एग्जाम देगें।


फ्लाईंग दस्ते के लिए भी कई टीमें


फ्लाईंग दस्ते के लिए भी कई टीमें बनाई गई हैं। जो कि नकलवहीन पेपर कराने की कोशिश करेंगी। अगर कोई नकल करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई भी की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों के बाहर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक को पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए बोला गया है।

ये भी पढ़ें

image