
श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने फोन कर लारेंस बिश्नोई के नाम पर गर्दन काटने की बात कही है। दरअसल ये वही लारेंस बिश्नोई है, जिसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया है। हालांकि इससे पहले भी महंत यति नरसिंहानंद को धमकी दी जा चुकी है। जिस पर अब उन्होंने थाना मसूरी में चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराए ताने की मांग की है।
नुपुर शर्मा का किया था समर्थन
बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को लेकर उपजे विवाद में महंत यति नरसिंहानंद ने उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि वह उनके समर्थन में 17 जून को गाजियाबाद की जामान मस्जिद जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि था मैं कुरान लेकर मस्जिद जाकर लोगों को दिखाना चाहता हूं कि जिन बातों को लेकर हम पर फतवा जारी किया जाता है, ये तो उनकी ही किताब में लिखा है। उन्होंने यह भी कहा था कि वो सिर काटने की धमकी देते हैं। नूपुर शर्मा के साथ जो किया गया, वो उनकी गलती नहीं है। भारत के कायर नेताओं को इस नाम से डर है या वह बिक गया है। उनके कारण हमारी यह दुर्गति है।
एसडीएम ने जारी किया था नोटिस
यति नरसिंहानंद ने कहा था कि वहां जाने पर मेरी हत्या भी हो सकती है फिर भी मैं अकेला जाऊंगा। हालांकि उनके इस बयान पर गाजियाबाद के एसडीएम सदर विनय कुमार और एसएचओ मसूरी योगेंद्र सिंह ने उन्हें नोटिस जारी किया था और चेतावनी दी थी कि वह द्वेष भाव वे वैमनष्यता न फैलाएं। अगर वह जामा मस्जिद जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं 9 जून को दिल्ली में भी उनके खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर एफआइआर दर्ज की गई थी।
Published on:
16 Jun 2022 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
