25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 करोड़ की वसूली करने पहुंची प्रशासन की टीम, नहीं चुकाने पर हवालात में किया बंद

Highlights राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई 147 करोड़ से अधिक के बकायेदारों को तहसील सदर की हवालात में किया गया बंद डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने चलाया अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
img-20190930-wa0152_1.jpg

गाजियाबाद। बकायेदारों के खिलाफ इन दिनों गाजियाबाद प्रशासन ने अभियान चलाया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशों के अनुपालन में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चलाई जा रहा है।

इस क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर एके प्रजापति और उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार प्रवर्धन के साथ अन्य राजस्व अधिकारियों ने राजस्व वसूली को लेकर सघन अभियान चलाया। जिसमें प्रदेश भर में सबसे बड़े बकायेदार मैसर्स सेलिब्रेशन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर जीडीए का 147 करोड़ 59 लाख 4 हजार 687 रुपये बकाया जमा न कराने पर उसके मालिक संजीव जे एरन को और राकेश कुमार जैन को तहसील सदर की हवालात में बंद कर दिया गया है।

उप जिलाधिकारी एके प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आगे भी राजस्व वसूली को लेकर सघन अभियान जारी रहेगा। उन्होंने तहसील सदर के सभी बकायेदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी बकायदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में बकायेदारों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।