Video: पानी भरने स्टेशन पर उतरा पैसेंजर, तभी चल दी ट्रेन, चढ़ते समय फिसला पैर, RPF कर्मी ने दौड़कर बचाई जान
Train accident: आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गाजीपुर सिटी जा रही ट्रेन से एक यात्री पानी लेने के लिए उतरा था। जैसे ही वह पानी लेकर वापस लौटा, ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के कोशिश में युवक गेट पर ही लटक गया। किसी तरह दौड़कर RPF कर्मियों ने उसकी जान बचाई। इस घटना का CCTV फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।