26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों के लिए ‘शाहरुख खान’ ने अपने दोस्त के साथ ही किया ऐसा गंदा काम, जानकर चौंक गये लोग-देखें वीडियो

पुलिस ने शुरू की जांच कर केस किया खुलासा

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

पैसों के लिए 'शाहरुख खान' ने अपने दोस्त के साथ ही किया ऐसा गंदा काम, जानकर चौंक गये लोग-देखें वीडियो

गाजियाबाद।अक्सर अपने खून के रिश्तों से भी ज्यादा लोग दोस्ती को निभाते हैं।इतना ही नहीं दोस्ती के लिए जीने और मरने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन यहां शाहरुख खान नाम के शख्स ने पहलेे तो अपने खास दोस्त से ब्याज पर रुपये लिये। जब उसने रकम की मांग की, तो आरोपी ने उसकी दोस्त की घर बुलाकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दो दिन बाद ही खोल दिया पूरा केस

मामला साहिबाबाद इलाके का है।जहांं पर बीती 6 तारीख को गगन विहार इलाके में युसूफ नाम के युवक की लाश मिली थी। पुलिस के लिए मामला ब्लाइंड था, लेकिन आज पुलिस ने मामले में यूसुफ के दोस्त शाहरुख को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युसूफ से शाहरुख ने 1 लाख 40 हज़ार रुपये ब्याज पर उधार लिये थे। युसूफ उससे 20 परसेंट का ब्याज वसूलता था। और इस तरह से शाहरुख ने अब तक असल से भी ज्यादा रकम ब्याज के रूप में दे दी थी। बस इसी बात का गुस्सा शाहरुख को था। शाहरुख नहीं चाहता था कि अब वह बची हुई रकम चुकाये, लेकिन युसूफ लगातार अपने पैसे मांग रहा था। इस पर शाहरुख ने पांच तारीख को यूसुफ को अपने घर पर बुलाया और उसे नशे की गोलियां खिला दी। इसके बाद शाहरुख ने उसका गला घोटकर हत्या कर दी। साथ ही उसके शव को गगन विहार इलाके के नाले में फेंक दिया।

इस लिए आरोपी ने कर दी दोस्त की हत्या

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ राकेश मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद में ही रहने वाले शाहरुख नाम के एक युवक ने अपने ही दोस्तों से ब्याज पर 140000 लिए थे, लेकिन ब्याज ना चुकाने के लिए शाहरुख ने अपने उसी दोस्त युसूफ को मौत के घाट उतार दिया। और उसके शव को गगन विहार इलाके में एक नाली में ठिकाने लगा दिया था।पुलिस इस पूरे मामले के खुलासे के लिए जुटी हुई थी और आखिरकार इस मामले का खुलासा करते हुए, पुलिस द्वारा यूसुफ के दोस्तों शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि उसका साथी अभी भी फरार है।उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।