
UP Weather Update अगले 7 दिनों तक के लिए जानिए कहां बरसेंगे बादल कहां आएगी आंधी
weather update 20 अगस्त के बाद सक्रिय हुआ मानसून अब 28 अगस्त के बाद धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। मौसम विभाग में अगले 7 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों में रिमझिम बारिश होती रहेगी लेकिन अधिकांश भाग में तीखी धूप और उमस का कहर बरकरार रहेगा।
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार सितंबर के महीने में भी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश देखी जा सकती है। 1 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच लखनऊ, लखीमपुर खीरी और गाजियाबाद सहित चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर में रिमझिम बारिश होती रहेगी।
अभी-अभी अपडेट में आए में मौसम के बदलाव को जानिए
मानसून की ट्रक लाइन धीरे-धीरे यू टर्न ले रही है वही बात करें हिमालय हवा की तो इसका असर भी प्रदेश में धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। मौसम विभाग लखनऊ ने अभी-अभी इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आईए जानते हैं क्या आपके जिले में होगी बारिश
शुक्रवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर के आस पास मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी है। इसके अलावा शनिवार तक देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती , कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा , बलरामपुर, श्रावस्ती , बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
फतेहपुर में रहा सर्वाधिक तापमान
गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 28.5 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। लखनऊ, कानपुर, हरदोई, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, अयोध्या समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इसकी वजह से तापमान में भी तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई। प्रदेश का सर्वाधिक तापमान फतेहपुर में 34 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई।
Published on:
25 Aug 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
