22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद के अपार्टमेंट में भीषण आग, 16 गाड़ियां जलकर राख, 16 फ्लैट के लोगों को किया रेस्क्यू

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े वाहनों में बीती रात आग लग गई। आग लगने से अपार्टमेंट में धुएं और हीट से ऊपर घरों में रह रहे लोग फंस गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Massive Fire broke in ghaziabad in apartment 16 vehicles burnt

DLF अंकुर विहार में MM रोड पर बने अपार्टमेंट बिल्डिंग में बीते रात भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से अपार्टमेंट में खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं, जिससे 16 गाड़ियां जलकर राख हो गईं।

अपार्टमेंट में आग लगने की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन में फायरब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे लोनी के दोनों फायर टेंडर ने पार्किंग के दोनों तरफ से पम्पिंग करके आग बुझाना शुरू किया। वहीं, दूसरी टीम ने MM 53 नंबर भवन में कुल 16 फ्लैट में फंसे 8 लोगों को रेस्क्यू किया। इस हादसे में बेहोश हुई पूनम शर्मा और उनके पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: दुकानदार की निकालीं आंखें, काटा सिर, बेरहमी से हुई इस हत्या से कांप उठा हापुड़

रस्सी का पुल बनाकर किया रेस्क्यू
आग जब बढ़ती चली गई तो साहिबाबाद से और एक फायरब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। इस भीषण अग्निकांड में आठ कार और आठ बाइक जलकर राख हो गए। अपार्टमेंट में लगी इस आग पर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस दौरान ACP अंकुर विहार, SHO थाना अंकुर विहार, और अग्निशमन अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।