8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा की नवनियुक्त मेयर आशा शर्मा के खिलाफ सपा की मेयर प्रत्याशी ने दर्ज की पिटीशन

गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा पर ईवीएम में गड़बड़ी सहित कई गंभीर आरोप

2 min read
Google source verification
oath ceremony for mayors

गाजियाबाद. निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से आशा शर्मा मेयर का चुनाव जीती थी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भी आशा शर्मा के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गयी हैं। क्योंकि भाजपा की नवनियुक्त मेयर के खिलाफ समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी राशि गर्ग पत्नी अभिषेक गर्ग ने गाजियाबाद की जिला न्यायालय में पिटीशन दायर कर दिया है। पिटीशन में राशि गर्ग द्वारा आरोप लगाया गया है कि जिस वक्त नॉमिनेशन किए जा रहे थे तब आशा शर्मा की दस्‍तावेज में कई खामियां थीं। जिन्हें समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्‍याशी और उनके प्रस्तावक ने देखकर कड़ा विरोध भी किया था। इतना ही नहीं विरोध के समय लिखित में आपत्ति और शिकायत भी दर्ज कराई थी।

राशि गर्ग का आरोप है कि करीब 4 घंटे तक मौजूद सभी अधिकारियों द्वारा दस्‍तावेज में खासी कमी होने के बाबजूद लीपा-पोती करते हुए भाजपा के दबाव में आकर अधिकारियों ने आशा शर्मा के दस्‍तावेज को वैध ठहराया गया। जबकि उसी वक्त कानून के हिसाब से उनका नॉमिनेशन कैंसिल होना चाहिए था। क्योंकि कानून सभी के लिए बराबर है। वहीं राशि गर्ग के पति का आरोप है कि आशा शर्मा के दस्‍तावेजों को लेकर तभी से विरोध चलता रहा था। वहीं उन्‍होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव में भी भाजपा ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी कर आशा शर्मा को जितवाया है।

बहरहाल, तमाम विरोध के बाद भी जब अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई तो अब राशि गर्ग ने DJ की अदालत में आशा शर्मा के खिलाफ पिटीशन दायर किया है। राशि गर्ग के पति अभिषेक गर्ग का कहना है कि यदि शुरुआती दौर से ही सभी दस्‍तावेजों की गहनता से जांच की जाए तो निश्चित तौर पर आज भी आशा शर्मा के दस्‍तावेजों में कमी नजर आएगी और कानून के चलते चुनाव दोबारा भी कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की साइट पर आज भी आशा शर्मा के दस्‍तावेज अपलोड नहीं हैं, जबकि सभी प्रत्याशियों के पेपर अपडेट हैं। उनका आरोप है कि आशा शर्मा के दस्तावेजों में खामियों के चलते ही अपलोड नहीं किया गया है। इतना ही नहीं निकाय चुनाव के बाद आयोग की साइट पर बूथ वाइज डाटा को भी अपलोड नहीं किया गया है। इन सब खामियों को देखते हुए अब आशा शर्मा के खिलाफ पिटीशन दायर किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग