
बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नई सुविधा, मीटर सुधार और बिल संशोधन अब एक ही स्थान पर संभव फोटो सोर्स : Social Media
Electricity Mega Power Camp New Connection: बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत और सुविधा का अवसर सामने आया है। जिले में बिजली विभाग द्वारा एक विशेष "मेगा कैंप" का आयोजन किया जा रहा है, जो 17 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक चलेगा। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक खुला रहेगा। इस कैंप में उपभोक्ताओं की कई समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जाएगा। यह शिविर खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए है जो नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, अपने पुराने कनेक्शन का भार (लोड) बढ़वाना चाहते हैं, खराब मीटर की शिकायत करना चाहते हैं, या फिर बिल में किसी त्रुटि का सुधार करवाना चाहते हैं। ऐसे सभी मामलों के समाधान के लिए यह मेगा कैंप एक एकीकृत मंच प्रदान करेगा।
इस शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। विभाग के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर ही उपस्थित रहेंगे ताकि शिकायतों का निपटारा त्वरित और पारदर्शी तरीके से हो सके।
बिजली वितरण कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि "हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठाएं। यह कैंप 'जन सेवा' की भावना से आयोजित किया जा रहा है, ताकि जनता की शिकायतों का समाधान तुरंत हो सके और बिजली सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके।" उन्होंने यह भी अपील की कि उपभोक्ता अपने साथ जरूरी दस्तावेज जैसे . . .
कैंप में डिजिटल फॉर्म भरने, ऑनलाइन भुगतान, और शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी रहेगी। जो उपभोक्ता स्मार्टफोन या कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, उन्हें मौके पर ही तकनीकी सहायता दी जाएगी ताकि वे आगे भी ऑनलाइन माध्यमों से सेवाओं का लाभ उठा सकें।
स्थानीय उपभोक्ता इस पहल से काफी उत्साहित हैं। रामनाथ वर्मा, एक वरिष्ठ नागरिक उपभोक्ता ने बताया कि "मैं कई महीनों से अपने बिल में अधिक राशि आने की शिकायत कर रहा था, लेकिन हर बार कार्यालय में लंबी लाइनें और देरी होती थी। अब इस कैंप में जाकर एक ही दिन में समाधान हो जाएगा। ये बहुत अच्छा प्रयास है।"
वहीं एक व्यवसायी संदीप अग्रवाल ने कहा "हमें नया कनेक्शन लेना है और लोड भी बढ़वाना है। यह शिविर हमें समय और मेहनत दोनों की बचत देगा। हम इसके लिए बिजली विभाग के आभारी हैं।"
Published on:
17 Jul 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
