12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द ही यूपी के इन दो जिलों को कनेक्ट करेगी मेट्रो

सोमवार को होगी 4 विभागों की बैठक

2 min read
Google source verification
metro train

गाजियाबाद।डीएमआरसी की टीम गुरुवार को जीडीए वीसी से मिली और नोएडा से मोहननगर कॉरिडोर के लिए प्रजेंटेशन दी। डीएमआरसी ने फिलहाल ड्राफ्ट डीपीआर ही जीडीए को सौंपी है। जिस पर मंथन होगा और उसके बाद विभिन्न विभागों से चर्चा की जाएगी। विभागों से सुझाव लेने के बाद डीएमआरसी को फाइनल रिपोर्ट सौंपी जाएेगी। सुझावों के आधार पर डीएमआरसी अतिंम डीपीआर जीडीए को सौंपेगी। जिसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। मुख्य अभियंता विवेकानंद सिंह ने बताया कि डीएमआरसी की टीम वीरवार को जीडीए परिसर पहुंची और उपाध्यक्ष के सामने नोएडा से साहिबाबाद और वैशाली से मोहननगर रूट की प्रजेंटेशन दी। मेट्रो रेल कारपोरेशन इस प्रोजेक्ट की ब्रीफ डीपीआर पहले ही सौंप चुका है।

यह भी पढ़े-गाजियाबाद में बेटी के सामने मां से गैंगरेप,पुलिस ने दो दिन तक दबाकर रखा मामला

4 विभागों में होगा मंथन

सोमवार को इस ड्राफ्ट पर जीडीए परिसर में मंथन होगा। जिसमें 4 विभागों को शामिल किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट से चार विभागों को फायदा होने जा रहा है। जिसमें जीडीए, नगर निगम, आवास विकास और यूपीएसआईडीसी शामिल हैं। अभी तक इस प्रोजेक्ट के अंशदान पर भी चर्चा होनी बाकी है। सोमवार को चारों विभागों को साथ लेकर मंथन शुरू होगा। उनसे इस प्रोजेक्ट पर सुझाव मांगे जाएंगे। इसके बाद उन सुझावों से डीएमआरसी को अवगत कराया जाएगा। ताकि अंतिम डीपीआर बनकर तैयार हो सके।

देखें वीडियो-https://www.youtube.com/watch?v=nw21CT8ib1I

इस रूट पर चलेगी 8 कोच की मेट्रो

इस रूट पर 8 कोच की मेट्रो चलेगी। रूट की कुल लंबाई 10.17 किमी होगी। जिसमें नोएडा से साहिबाबाद रूट की लम्बाई 5.11 किमी होगी। जिसमें 5 स्टेशन होंगे। इसमें नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी, वैभवखंड, इंदिरापुरम, शक्तिखंड और वसुंधरा सेक्टर-तीन शामिल होंगे। इस रूट पर 1787 कराेड़ का खर्चा आएगा। वहीं वैशाली से मोहन नगर रूट की लम्बाई 5.066 किमी होगी। इसमें 4 स्टेशन होंगे। इस रूट पर वैशाली, प्रहलादगढी, वसुंधरा सेक्टर-14 और साहिबाबाद स्टेशन होंगे। इस रूट पर 1928 रुपए का खर्चा आएगा। केंद्र सरकार इस परियोजना में 20 फीसदी का अंशदान देगी। रूट पर मेट्रो की न्यूनतम गति 34 किमी और अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटा होगी।

यह भी पढ़े-दामाद ने की सास की हत्या, वजह जान चौंक जाएेंगे आप

देखें वीडियो-https://www.youtube.com/watch?v=qlnOuFgD08w


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग