
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाने में एक युवती ने केस दर्ज कराया है। जिसमें एक युवक पर ब्लैकमेल करके पांच करोड़ मांगने का आरोप लगाया है। लेकिन इसके आगे युवती ने अपनी शिकायत में जो बताया वो एक बार फिर हैरान करने वाला है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल युवती ने पुलिस को बताया कि उसका एक करीबी ने शेयर बाजार में निवेश करने के लिए बुलाया। दोनों में काम को लेकर काफी मिलना जुलना शुरू हो गया। कुछ दिनों बाद कामकाज बढ़ाने का झांसा देकर उसके युवती को इंदिरापुरम की ही एक सोसायटी में कमला दिला दिया।
धीरे-धीरे युवती का भरोसा जीत कर एक दिन आरोपी ने उसके फ्लैट की डुप्लीकेट चाबी अपने पास रखी ली। इस बीच एक दिन महिला अपने घर पर थी तभी बिना बताए आरोपी उसके घर में दाखिल हो गया और नहा रही युवती का चुपके से वीडियो बना लिया।
युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और ब्लैकमेल करने लगा। इसके साथ ही उसने बताया कि आरोपित ने कई माह तक शारीरिक शोषण किया और अब पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं अब तक उसने 83 लाख वसूल चुका है। अब परेशान युवती पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर जांच जारी है।
Updated on:
18 Sept 2019 12:51 pm
Published on:
18 Sept 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
