17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी की मुहिम से स्मार्ट होगा मोदीनगर स्टेशन

रेल मंत्रालय ने जम्मू तवी, इटावा, मोदीनगर, भदोही, फाफामऊ व पिपराइच स्टेशनों समेत 57 और रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन का रूप देने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Sahu

Jan 18, 2016

गाजियाबाद
। पीएम नरेंद्र मोदी का सपना गाजियाबाद के मोदीनगर स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन में शामिल करने का सपना पूरा हो गया। दरअसल रेल मंत्रालय ने जम्मू तवी, इटावा, मोदीनगर, भदोही, फाफामऊ व पिपराइच स्टेशनों समेत 57 और रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन का रूप देने का निर्णय लिया है। इनमें उत्तर रेलवे (एनआर) के पांच, पूर्वोत्तर (एनईआर) रेलवे के नौ, जबकि उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के पांच स्टेशन शामिल हैं।


उत्तर रेलवे के मोदीनगर, रायवाला, भदोही, फाफामऊ तथा जम्मू तवी, जबकि पूर्वोत्तर रेलवे के बेल्थरा रोड, भटनी जंक्शन, मनीराम, पिपराइच, सुरैमानपुर, करीमुद्दीनपुर, चित बड़ागांव, गौर तथा रामचौरा हाल्ट आदर्श स्टेशन के रूप में उच्चीकृत किए जाएंगे। इसी तरह उत्तर-मध्य रेलवे के रसूलपुर गोगूमऊ, बमरौली, इटावा, टीकमगढ़ और गोवर्धन स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में संवद्धित किया जाना तय हुआ है। अन्य स्टेशनों में पूर्व रेलवे (ईआर) के धरहरा स्टेशन के अलावा उत्तर-पश्चिम रेलवे (एनडब्लूआर) के मावली जंक्शन, ब्यावर, मारवाड़ तथा नीम का थाना स्टेशन को भी आदर्श बनाने का फैसला हुआ है।


इससे पहले उन्नत किए जाने वाले स्टेशनों की संख्या 1195 थी। जुलाई, 2015 तक इनमें 949 को उन्नत किया जा चुका था। बाकी स्टेशनों पर काम चल रहा है। 57 और स्टेशनों को आदर्श बनाने के निर्णय के बाद आदर्श के रूप में चिह्न्ति स्टेशनों की कुल संख्या बढ़कर 1252 हो जाएगी।


स्टेशन को क्या बनाएगा स्मार्ट

यात्रियों के आवागमन की संख्या के लिहाज से रेलवे ने स्टेशनों को ए1, ए, बी, सी, डी, ई और एफ (हाल्ट) मिलाकर सात श्रेणियों में विभाजित कर रखा है। इन्हें आदर्श बनाने के लिए अलग सुविधाएं निर्धारित हैं। स्टेशन इमारत में सुधार के साथ टायलेट व दिव्यांगों के आवागमन के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं। ए1, ए, बी व सी श्रेणी के आदर्श स्टेशनों में स्नानघर के साथ प्रतीक्षालय, महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, अमानती सामान गृह, कंप्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली, परिसर में प्रकाश, हरित क्षेत्र, पार्किंग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन संकेतक, प्लाज्मा टीवी स्क्रीन, फुट ओवरब्रिज, वाटर कूलर व अनारक्षित टिकट आरक्षण प्रणाली, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट के अलावा प्रवेश द्वार पर दिव्यांगों के लिए रैंप, पार्किंग व ह्वील चेयर की व्यवस्था की जाती है। इनके अलावा ए1 स्टेशनों में वीआइपी लाउंज, लिफ्ट/एस्केलेटर तथा बैटरी कार, टेन कोच संकेत की सुविधा भी होती है।