यात्रियों के आवागमन की संख्या के लिहाज से रेलवे ने स्टेशनों को ए1, ए, बी, सी, डी, ई और एफ (हाल्ट) मिलाकर सात श्रेणियों में विभाजित कर रखा है। इन्हें आदर्श बनाने के लिए अलग सुविधाएं निर्धारित हैं। स्टेशन इमारत में सुधार के साथ टायलेट व दिव्यांगों के आवागमन के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं। ए1, ए, बी व सी श्रेणी के आदर्श स्टेशनों में स्नानघर के साथ प्रतीक्षालय, महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, अमानती सामान गृह, कंप्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली, परिसर में प्रकाश, हरित क्षेत्र, पार्किंग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन संकेतक, प्लाज्मा टीवी स्क्रीन, फुट ओवरब्रिज, वाटर कूलर व अनारक्षित टिकट आरक्षण प्रणाली, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट के अलावा प्रवेश द्वार पर दिव्यांगों के लिए रैंप, पार्किंग व ह्वील चेयर की व्यवस्था की जाती है। इनके अलावा ए1 स्टेशनों में वीआइपी लाउंज, लिफ्ट/एस्केलेटर तथा बैटरी कार, टेन कोच संकेत की सुविधा भी होती है।