
गाजियाबाद। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में मोदीनगर ( Modinagar ) की तस्वीर बदल जाएगी। मोदीपोन लिमिटेड ने मोदीनगर का कायाकल्प करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। कंपनी मोदीनगर में 1083 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। शासन की तरफ से इस पर विचार करने के लिए समय मांगा गया है।
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोलने की है योजना
मोदीपोन लिमिटेड ने सरकार को मोदीनगर में 1083 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी की योजना यहां पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, आयुर्वेद स्कूल, डेंटिस्ट स्कूल, नर्सिंग स्कूल, फार्मेसी स्कूल और मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर खोलने की है। इसको लेकर प्रमुख सचिव (औद्योगिक) आरके सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें मोदीपोन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष कुमार मोदी ने इस बारे में प्रस्ताव बनाकर दिया है।
युवाओं को मिलेगी अच्छी शिक्षा
मनीष कुमार मोदी ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही युवाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद फंड का इंतजाम किया जाएगा। इस प्रस्ताव को लेकर शासन की तरफ से समय मांगा गया है।
Updated on:
20 Aug 2019 02:59 pm
Published on:
20 Aug 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
