उन्होंने
कहा कि अखिलेश सरकार की इस लाचारी की वजह से नौकरशाही भ्रष्ट है और प्रदेश
में गुंडाराज है। दादरी में बदमाशों के हाथों हत्या का मुद्दा उठाते हुए
उन्होंने कहा कि पुलिस का नाकारापन मीडिया की उस खबर में भी दिखता है
जिसमें पुलिस के अधिकारी मॉक ड्रिल में बंदूक तक नहीं चला पाते।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश की थाली दस रुपए में पर यहां पांच रुपए में भरता है पेट योगी की उम्मीदवारी पर बीजेपी गंभीरउन्होंने
कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग पर पार्टी योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री
उम्मीदवार बनाने के मुद्दे पर गंभीर है लेकिन ये अधिकार विधायक दल को होता
है। लेकिन कार्यकर्ताओं को अपना पसंदीदा नेता पार्टी के सामने रखने का
अधिकार है जिस पर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का ही होगा। बता
दें कि महेश शर्मा को भी सीएम उम्मीदवार बनाने की चर्चा जोरों पर है।
यह भी पढ़ेंः क्याें पड़ रहा बुंदेलखंड में सूखा
खाली वाटर ट्रेन पर ये बोले शर्माबुन्देलखंड
में सूखे पर हो रही सियासत के बीच केंद्र द्वारा खाली वाटर ट्रेन भेजने पर
भी शर्मा ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि ट्रेन के कुछ हिस्से में पानी था और
कुछ हिस्सा खाली था। ट्रेन के खाली हिस्से को उन्होने जांच का विषय बताते
हुए कहा कि प्रदेश सरकार जैसी भी मांग करेगी उसे केन्द्र सरकार पूरा करने
का प्रयास करेगी। बता दें कि केंद्र द्वारा भेजी गई ट्रेन में पानी न होने
की जांच झांसी के डीएम ने की थी जिसमें ट्रेन खाली पाई गई थी।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट
यूपी में भी सूखे का संकट, नदियों में पानी खत्म बीजेपी चुका रही कांग्रेस का कर्जकांग्रेस
पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में देश
को लूटने का काम किया है। अगस्ता घोटाला हो या फिर कोयला घोटाला कांग्रेस
ने दोनों हाथों से देश को केवल और केवल लूटा है। कांग्रेस के शासन काल में
इतने घोटाले हुए हैं कि देश आज कर्ज में डूबा हुआ है जिसे बीजेपी की सरकार
चुका रही है।