
80 रुपये में इस तरह घर से भगाएं चूहे, मारने कर भी जरूरत नहीं
गाजियाबाद। ज्यातार लोगों के घरोें में चूहों ने डेरा जमा रखा है। उनके घरों का काफी सामान चूहे कुतर देते हैं और चूहेदानी में पकड़ में भी नहीं आते। ऐसे में कई लोग चूहे को देने वाले जहर का प्रयोग करते हैं लेकिन वह घर के बच्चों के लिए भी खतरनाक होता है। इतना ही नहीं चूहे जहर खाकर किसी कोने में मर जाते हैं और बाद में बदबू आने पर उनके पड़े होने का पता चलता है। बाजार में इससे आसान उपाय अाया है, जिसके जरिए आपको चूहों को बिना मारे उनसे छुटकारा मिल जाएगा।
मेडिकल स्टोर पर मिल रहा माउस एंड रैट ग्लू
दरअसल, जनपद के मेडिकल स्टोर पर माउस एंड रैट ग्लू मिल रहा है। इसे लाने के बाद बस आपको घर में एक-दो जगह आपको रखना होगा। घर में मौजूद चूहे इससे चिपक जाएंगे। इसके बाद आप उनको पकड़कर बाहर कहीं सुनसान जगह पर छोड़ दिजिए। इस तरह से कुछ दिन में आपके घर पर एक भी चूहा नहीं दिखेगा। इसमें कोई जहर नहीं है, जिस कारण बच्चों को भी कोई खतरा नहीं है। साथ ही इसमें भी बदबू भी नहीं आती है। बस इसे वहां रखना पड़ेगा, जहां पर चूहे ज्यादा हैं। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। यह केवल 80 से 90 रुपये में आपको मेडिकल स्टोर से मिल जाएगा।
कई बार कर सकते हैं इस्तेमाल
गाजियाबाद में भाटिया मोड़ के पास कृष्णा मेडिकल स्टोर चलाने वाले कृष्ण का कहना है कि इस समय ज्यादातर लोग चूहे भगाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें चूहे को भी मारने की जरूरत नहीं होती है। इसमें रैट प्वाइजन न होने के कारण लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। दावा किया जाता है कि इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। इसमें बस ग्लू लगा हुआ होता है, जिससे चूहे चिपक जाते हैं। इतना ही नहीं इसको कई बार प्रयोग में लाया जा सकता है।
Published on:
18 Dec 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
