14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद हादसा: मुरादनगर में सड़क पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम, 15 लाख व सरकारी नौकरी की मांग

Highlights: -दिल्ली मेरठ मार्ग बंद -हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम -अधिकारी मौके पर

less than 1 minute read
Google source verification
muradnagar_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। मुरादनगर में हुए शमशान घाट हादसे के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है। सोमवार सुबह मृतकों के परिजनों शवों को मुरादनगर में दो जगह सड़क पर शव रख जाम लगा दिया है। इसके कारण कई अन्य रास्तों पर भी भारी ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं मेरठ दिल्ली मार्ग को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक को हापुड़ होते हुए निकाला जा रहा है। हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम लग गया है।

यह भी पढ़ें: मुरादनगर हादसा: मरने वालों की संख्या 25 हुई EO निहारिका सिंह समेत तीन गिरफ्तार

दरअसल, मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों मुरादनगर में दो जगह जाम लगा दिया है। एक जगह चार शव और दूसरी जगह तीन शव रखकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। शव को रोड पर रखकर परिजन 15 लाख रुपये, एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। जाम लगने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

यह भी देखें: श्मशान का लेंटर गिरने से दर्जन भर लोग मलबे में दबें

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष शामिल हैं। वहीं ठेकेदार अजय त्यागी फरार बताया जा रहा है। मंडलायुक्त-आईजी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए है। अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को समझने की कोशिश की। लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं थे। परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग