
गाजियाबाद. साहिबाबाद निवासी मुस्लिम परिवार ने भी पीएम मोदी की अपील 9 बजे 9 मिनट मोमबत्ती जलाकर अपना समर्थन दिया। जब सभी लोग अपने घरों की लाइट बंदकर अपने घर के दरवाजे और बालकनी में दीपक और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का संदेश दे रहे थे, तो वहीं इस मुस्लिम परिवार ने भी कोरोना के खिलाफ जंग अपना समर्थन देते हुए एकजुटता का परिचय दिया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट लोगों से मांगे थी। उन्होंने कहा था कि वह सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि यदि कोरोना वायरस को हराना है तो सभी को एकजुट रहना होगा और एकजुटता दिखाने के लिए 9 बजते ही सभी लोग घरों की लाइट बंदकर अपने घर के दरवाजे पर या बालकनी में दीपक या मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट या टॉर्च जलाकर एकजुटता का परिचय देना है। रविवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई 9 पर पहुंची तो गाजियाबाद में भी सभी लोग अपने घर की बत्ती बंदकर घर के दरवाजे पर या अपनी बालकनी में दिखाई दिए। उन्होंने मोमबत्ती और दीपक जलाकर एकजुटता का संदेश दिया।
वहीं, गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में रहने वाले मुस्तफा नाम के एक मुस्लिम परिवार के द्वारा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए एकजुटता का परिचय दिया। इस अवसर पर मुस्तफा ने बताया कि वह और उसका पूरा परिवार प्रधानमंत्री के द्वारा की गई इस अपील का पूरी तरह समर्थन करते हैं। मुस्तफा ने बाकायदा पहले जय हिंद बोला और फिर जय भारत बोलते हुए दीपक जलाकर एकजुटता का परिचय दिया।
Published on:
06 Apr 2020 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
