1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में भी है एक मसूरी, कम बजट में उठाए मजा

गाजियाबाद के मसूरी में आप खूबसूरत झील का मजा उठा सकते हैं। झील के बीच में बसे टापू पर फ्लोटिंग रेस्तरां और कैम्पिंग की सुविधा भी है। आइये जानते हैं यूपी की इस शानदार मसूरी के बारे में…

2 min read
Google source verification
mussoorie in up too enjoy low budget tour

यूपी में भी है एक मसूरी, कम बजट में उठाए मजा

मसूरी, जिसे क्वीन ऑफ हिल स्टेशन भी कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है मसूरी केवल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी है। यह जगह मसूरी जितनी ही सुंदर और प्राकृतिक संपदा की धनी है। आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश के मसूरी के बारे में, आखिर क्या है इसकी खासियत?

यहां है फेमस झील

यूपी के जिस मसूरी की बात हम कर रहे हैं, वह गाजियाबाद में स्थित है। यह गाजियाबाद का एक गांव हैं। जहां पर दूर-दूर से लोग बोटिंग करने आते हैं। यहां सरकारी जमीन पर एक्वा पार्क तैयार किया गया है। इस जगह आकर आप अपने मन को शांति दे सकते हैं। इस झील में आप बोटिंग के साथ-साथ फिशिंग का भी पूरा मजा ले पाएंगे।

पानी के बीच बसे टापू पर प्लान करें वीकेंड

गाजियाबाद की इस प्राकृतिक संपदा की धनी मसूरी में आप पानी के बीच टापू पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक बढ़िया वीकेंड मना सकते हैं। पानी को छूती हुई ठंडी हवाएं जब आपके चेहरे का स्पर्श करेंगी तो आप एक अद्भुत शांती और सुकून का अनुभव करेंगे। यहां सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता हैं। टापू पर बनें हट में रुककर आप इस जगह का और लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली-गाजियाबाद हाइवे से महज इतनी दूर है झील

यह झील दिल्ली-गाजियाबाद हाइवे के पास शहर से करीब 14 किमी की दूरी पर है। इस झील की शुरूआत रजनीश कुमार ने लाखों की नौकरी छोड़कर की है। उन्होंने मसूरी की झील को बदलकर मछली पालन शुरू कर दिया। इसी के साथ उन्होंने पीवीआर एक्वा टूरिज्म की भी शुरुआत की।

झील के बीचो-बीच है शानदार टापू

इस झील के बीच एक शानदार टापू भी बना है। जहां आपके और आपके परिवार के रुकने के लिए हट, किड्स जोन, फिश एजुकेशन हब, गोल्फ एरिया बना हुआ है। यहां पर फिश एजुकेशन हब, गोल्फ एरिया, फिश थीम पर फ्लोटिंग रेस्तरां और कैम्पिंग का मजा भी उठाया जा सकता है। इतना ही नहीं आउटडोर एक्टिविटी के लिए साइकिलिंग, आउटडोर गेम, योग सेंटर और अन्य सुविधाओं का आनंद भी आप उठा सकता है।

इन गेम्स का उठाए मजा
गाजियाबाद के मसूरी में आप बोटिंग पार्टी, आउटडोर एक्टिविटी, साइकिलिंग, आउटडोर गेम, योग केंद्र आदि का मजा उठा सकते हैं। यहां बने हट में आप अपनी फैमिली के साथ रात गुजार सकते हैं। यहां पर फ्लोटिंग रेस्तरां भी है, जहां आप पानी में तैरते हुए खाना खा सकते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां पर अक्सर काम होता रहता है।