
गाजियाबाद। जनपद के लोनी में मुस्लिम समाज के मौलवियों ने लाउडस्पीकर से ऐलान कर लोगों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिये प्रशासन का साथ देने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने घरों से ना निकलें। जिसके बाद मौलवियों की अपील को सराहा जा रहा है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए पूरे गाजियाबाद में लॉकडाउन किया गया है और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह-जगह पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने लोनी इलाके के सभी मौलवियों को बुलाकर एक बैठक की और उनसे यह आग्रह किया गया कि लोग मस्जिद में नमाज ना पढ़ें। फिलहाल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने घर पर ही नमाज पड़ें, तो ज्यादा बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने साफ सफाई के बारे में भी विशेष आग्रह किया।
एसपी देहात के इस आग्रह को मानते हुए इलाके के सभी मौलवियों ने यह निर्णय लिया कि अब कोरोना वायरस को हराने वाली लड़ाई में सभी शामिल होंगे और अब मस्जिद में नमाज ना पढ़कर अपने घर पर ही नमाज पढ़ी जाएगी। साथ ही सभी लोग इसका विशेष ध्यान रखेंगे और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए बाकायदा लाउडस्पीकर से घोषणा की गई।
Updated on:
24 Mar 2020 04:27 pm
Published on:
24 Mar 2020 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
