
,,
गाजियाबाद. यदि आपने अपनी गाड़ी का अभी तक भी फास्टैग (Fastag) नहीं बनवाया है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि अब सभी टोल प्लाजा पर केवल एक ही कैश लेन की व्यवस्था की गई है। इसके कारण आपको घंटों लंबी कतार में खड़ा होना पड़ सकता है। इतना ही नहीं बगैर फास्टैग वाली गाड़ी के फास्ट टैग की लेन में जाने पर दोगुना टोल (Double Toll) देना होगा। इसके लिए बाकायदा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) की तरफ से एडवाइजरी (Advisory) जारी की गई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम मुदित गर्ग ने बताया कि सरकार की तरफ से सभी वाहनों पर फास्ट टैग लगाना अनिवार्य किया गया है। इस बारे में सभी को लगातार अवगत भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक सभी टोल प्लाजा पर कुछ कैश लेन रखी गई थीं, जिनमें काफी भीड़ रहती थी। लेकिन, अब केवल एक ही कैश लेन होगी, जिसके बाद लोगों को जाम भी झेलना पड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिसके पास फास्टैग मौजूद हैं। वह फास्टैग की किसी भी लेन से आसानी से निकल जाते हैं, लेकिन जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं है अब उनके लिए सभी टोल प्लाजा पर एक ही लेन होगी। यदि बगैर फास्ट टैग वाली गाड़ी फास्टैग की लाइन में गलती से भी गई तो उस वाहन चालक को दोगुना टोल भरना होगा। मुदित गर्ग ने यह भी बताया कि यदि किसी का फास्टैग अभी तक भी नहीं बना है तो वह टोल प्लाजा पर भी अपना फास्टैग बनवा सकता है। वहां भी लोगों की सुविधा के लिए काउंटर लगाए गए हैं।
Published on:
15 Jan 2020 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
