एनसीआरटीसी ने आज रैपिडएक्स रेल में यात्री किराया सूची जारी कर दी गई है। साहिबाबाद से दुहाई तक रेल यात्रियों को स्टैंडर्ड क्लास में यात्रा करने पर 50 रुपये का टिकट खरीदना होगा।
दिल्ली से मेरठ चलने वाली देश की सबसे हाई स्पीड रैपिड ट्रेन का उद्धाटन करने के लिए पीएम मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आ रहे हैं। उससे पहले आज एनीसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस रैपिडएक्स की किराया सूची जारी कर दी है। रैपिडएक्स किराया सूची के अनुसार साहिबाबाद से दुहाई तक के लिए रेल यात्रियों को स्टैंडर्ड क्लास में यात्रा करने के लिए 50 रुपए का टिकट लेना होगा। जबकि प्रीमियम क्लास में रैपिडक्स में यात्रा करने पर यात्री को 100 रुपए का टिकट खरीदना होगा। वहीं साहिबाबाद से गाजियाबाद तक का टिकट स्टैंडर्ड क्लास में 30 रुपए का होगा। जबकि प्रीमियम क्लास में साहिबाबाद से गाजियाबाद तक का टिकट 60 रुपए होगा।
रैपिडएक्स के स्टेशनों पर इतनी होंगी टिकट वेंडिंग मशीन
साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक पड़ने वाले सभी पांच रैपिडएक्स स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनों की व्यवस्था की गई है। इनमें अभी साहिबाबाद स्टेशन पर 4, गाजियाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर 4, रैपिडएक्स स्टेशन गुलधर में 2, दुहाई में 2 और दुहाई डिपो में दो टिकट वैंडिंग मशीन लगाई गई है। रैपिडएक्स के जनसूचना अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि जरूरत पड़ने पर टिकट वेंडिंग मशीन और बढ़ाई जाएगी।