गाजियाबाद। नोएडा के बहुचर्चित निठारी केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने सातवें मामले में भी सुरेन्द्र कोली को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने धारा 302 के तहत मौत, 364 में दस साल, 376 और 511 में 10 साल, धारा 201 में सात साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा उस पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोली के वकील दहिया की तरफ से अदालत में अर्जी दाखिल भी की गई जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।