
तेजी से बढ़ रहे मामलों काे देखते हुए अब महज 15 मिनट में मिलेगी कोरोना की रिपार्ट
गाजियाबाद (ghazibad news) दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने देहात क्षेत्रों में भी COVID-19 virus के फैलाव को रोकने के लिए रेपिड टेस्टिंग केंद्र बनाए हैं।
मोदीनगर इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-19 का रैपिड टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है। बुधवार काे इस सेंटर ने टेस्टिंग शुरू कर दी। खास बात यह है कि अब महज 15 मिनट में ही कोरोना रिपाेर्ट मिल जाएगी। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक केंद्र कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर सुशील सिद्धार्थ ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र के लोगों के लिए कोविड-19 की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग केंद्र बनाया गया है।
इस केंद्र की अच्छी बात यह रहेगी कि महज 15 मिनट में ही कोरोना रिपाेर्ट आ जाएगी। इसका लाभ यह है कि संक्रमित पाए जाने वाले लोगों का समय रहते ही उपचार शुरू किया जा सकेगा। उन्हाेंने यह भी बताया कि कोविड-19 कि अभी किसी भी तरह की कोई वैक्सीन बाजार में नहीं है। जो लक्षण में पाए जाते हैं उन्ही के आधार पर राेगी का इलाज शुरू कर दिया जाता है।
अन्य बीमारियों के इलाज के लिए केंद्र में बाहर से ही खिड़की बनाई गई है। जहां मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दवाई ले सकते हैं।
Updated on:
08 Jul 2020 08:45 pm
Published on:
08 Jul 2020 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
