6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दिल्ली दूर नहीं, सिर्फ 50 रुपये में नमो भारत में यात्रा

Namo Bharat Train: इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। रैपिड रेल नमो भारत में रविवार से दिल्ली तक का सफर शुरू हो हो गया है।

2 min read
Google source verification

राजधानी दिल्ली से मेरठ अब सिर्फ 40 मिनट में पहुंच सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यू अशोक नगर और साहिबाबाद के बीच दिल्ली- गाजियाबाद मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किमी हिस्से का उद्घाटन किया। इस सेक्शन को शाम पांच बजे आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया।

हर 15 मिनट पर मिलेगी ट्रेन

हर 15 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध रहेगी। मौजूदा समय में साहिबाबाद मेरठ दक्षिण के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है, जिसमें नौ स्टेशन हैं। इस उद्घाटन के साथ नमो भारत कॉरिडोर का परिचालन खंड 55 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे।

इसका परिचालन शुरू होने से मेरठ और गाजियाबाद अब नमो भारत के जरिए दिल्ली से सीधे जुड़ गए हैं। इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। न्यू अशोकनगर सराय काले खां और मेरठ साउथ- मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

पीएम की सुरक्षा में लगेंगे दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर, दरोगा और महिला पुलिस अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित मार्ग व कार्यक्रम स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। शनिवार को साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन तक फुल ड्रेस रिहर्सल से लेकर स्टेशन पर सुरक्षा उपकरणों को लगवाने और ड्यूटी स्पॉट चिन्हित करने तक की तैयारियों को पूरा किया गया। एसपीजी के साथ मिलकर डीएम गाजियाबाद, कमिश्नर, एडीसीपी, डीसीपी टीएचए और एसीपी साहिबाबाद समेत तमाम अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का दिनभर जायजा लेते रहे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे एसपीजी के साथ जिला पुलिस ने हिंडन एयरफोर्स से लेकर साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन तक फुल ड्रेस रिहर्सल की। एसपीजी और यूपीएसएसएफ के साथ सभी अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: 750 से अधिक भू-माफिया की जमीनें होंगी जब्त, सीएम ने किया बड़ा ऐलान

न्यू अशोकनगर पहुंचेंगे 50 रुपये में

दिल्ली से मेरठ जाने वाले स्टेशन न्यू अशोकनगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। वहीं, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 50 रुपये एवं प्रीमियम कोच का किराया 75 रुपये है। न्यू अशोक नगर से गाजियाबाद तक के लिए स्टैंडर्ड कोच का किराया 60 एवं प्रीमियम कोच का किराया 90 रुपये होगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग