गाज़ियाबाद

Passport: आवेदकों की संख्या बढ़ी तो प्रतिदिन प्रिंट होने लगे 2500 पासपोर्ट

Ghaziabad Passport Office: पासपोर्ट के लिए आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से गाजियाबाद रीजन के 13 जिलों में प्रतिदिन दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई है। पहले 950 अप्वाइंट एक दिन में थे। जो अब बढ़ाकर 1450 कर दिए गए हैं।

2 min read
गाजियाबाद रीजन पासपोर्ट आफिस में बनते हैं यूपी के 13 जिलों के पासपोर्ट।

Ghaziabad Hindi News: पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके कारण अब विभाग ने रोजाना पासपोर्ट प्रिंट करने की संख्या बढ़ाई है। अब प्रतिदिन एक हजार पासपोर्ट अधिक प्रिंट हो रहे हैं। गाजियाबाद रीजन में पूर्व में 1500 पासपोर्ट रोज प्रिंट कर भेजे जाते थे। वहीं अब इनकी संख्या बढ़ाकर 2500 की गई है।

तीन साल से पासपोर्ट आवेदन करने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि
पिछले तीन साल से पासपोर्ट आवेदन करने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है। इसके कारण गाजियाबाद रीजन पासपोर्ट आफिस से जुड़े 13 जिलों में रोजाना दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई है। पहले 950 अप्वाइंट दिए जाते थे। अब इनकी संख्या 1450 कर दी है। इनके अलावा कुछ लोग बिना अप्वाइंटमेंट के पहुंचते हैं। ऐसे में आवेदन अधिक होने के कारण पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों को इनकी प्रिंटिंग की रफ्तार बढ़ानी पड़ी है। जिससे कि पासपोर्ट आवेदन लंबित न हो।

नवीनीकरण के आवेदनों की बढ़ी संख्या
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों में करीब 30 से 35 प्रतिशत प्रकरण नवीनीकरण के होते हैं। जैसे-जैसे गाजियाबाद रीजन के 13 जिलों में पासपोर्ट धारकों की संख्या बढ़ी, वैसे पासपोर्ट नवीनीकरण के प्रकरणों की संख्या बढ़ी है। इस कारण यहां आवेदनों की संख्या में अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।

पुलिस जांच रिपोर्ट आने की रफ्तार तेज
करीब एक साल पहले तक पासपोर्ट के लिए पुलिस जांच रिपोर्ट आने में करीब दो से तीन महीने लगते थे। इस वजह से पासपोर्ट जारी करने में देरी होती थी। पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि करीब एक साल में गाजियाबाद पासपोर्ट आफिस रीजन में शामिल सभी 13 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दो बार पत्र भेजकर पुलिस जांच की रिपोर्ट 15 दिन में भेजने के लिए कहा था। इसके बाद से अब पासपोर्ट आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट 15 दिन में पासपोर्ट कार्यालय पहुंच जाता है।

आवेदनों की संख्या बढ़ने के कारण पासपोर्ट की प्रिंटिंग बढ़ाई
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि पहले रोजाना 1,500 पासपोर्ट प्रिंट कर डिलीवर किए जाते थे, अब पासपोर्ट आवेदनों की संख्या बढ़ने के कारण पासपोर्ट की प्रिंटिंग बढ़ाई गई है। अब प्रतिदिन 2,500 पासपोर्ट प्रिंट किए जाते हैं। जिससे कि लोगों को समय पर पासपोर्ट मिल सके। लंबित प्रकरणों को निपटाया जा रहा है।

Published on:
02 Nov 2023 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर