
One Who Is Not A Criminal Wouldnt Get A Bride In Sansi Community
गाज़ियाबाद. कोई आदमी अपराधी हो तो उसकी शादी होनी मुश्किल हो जाती है. कोई उसे अपनी लड़की का हाथ नहीं देना चाहता. लेकिन विविधताओं से भरे इस देश में एक समुदाय ऐसा भी है जिसके युवकों की शादी तब तक नहीं हो पाती जब तक कि वह किसी अपराध में लिप्त न हो और उसके नाम से मुकदमे न चल रहे हों. आप ये भी कह सकते हैं कि इस समुदाय में उसकी उतनी ही ज्यादा इज़्ज़त होती है जो जितना बड़ा अपराधी होता है. बड़ा अपराधी होने का मतलब यहां ज्यादा बड़ी कमाई होता है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं सांसी समुदाय की. इस समुदाय के एक अपराधी गैंग को गाज़ियाबाद पुलिस ने पकड़ा तब जो खुलासा हुआ वह लोगों के लिए कौतुहल का विषय था. सांसी समुदाय के इस अपराधी के मुताबिक़ उसके समुदाय में किसी युवक की तब तक शादी नहीं होती जब तक कि वह किसी अपराध में लिप्त न रहा हो. इसीलिए इनके समुदाय के परिवार हर उस युवक को वारदात में शामिल रखते हैं जो विवाह के योग्य हो गया हो.
अपराधी के मुताबिक़ अक्सर ऐसा होता है कि पूरा परिवार और कुछ रिश्तेदार किसी सूनसान लेकिन मालदार घर को अपना निशाना बनाते हैं. लूपात करके निकल लिए तो पैसा हाथ लगता है, लेकिन अगर पकड़े गए तो युवकों की शादी की राह खुल जाती है.
अपराध नहीं होता अपराध
उसके मुताबिक़ अपराध को उसके समाज में किसी अपराध और घृणित कार्य की तरह नहीं देखा जाता क्योंकि उनके पास अपना पेट भरने के लिए कोई और साधन नहीं है. उनके पास न तो ज़मीनें हैं और न ही कोई दूकान या नौकरी. ऐसे में चोरी-डकैती करना ही उनके परिवार का पेट पालने का एकमात्र रास्ता होता है. यही कारण है कि उनके समुदाय में शादी के समय किसी लड़के की अपराध करने की क्षमता को उसकी योग्यता के रूप में देखा जाता है.
कैसे पकड़े गए सांसी गिरोह के अपराधी
मंगलवार की शाम गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अल्टो गाड़ी में सांसी गैंग के कुछ बदमाश डकैती डालने के इरादे से जनपद बागपत की तरफ से सिरसा घाट पार करके सलेमाबाद राज बाहे के रास्ते दुहाई में जाने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने ततपरता दिखाते हुए थाना मुरादनगर पुलिस से संपर्क कर अपना जाल बिछाया और बदमाशों की कार को चारों तरफ से घेर लिया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद बदमाश धरे गए.
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है इनमें से एक बदमाश 12,000 का इनामी भी है पुलिस ने इनके कब्जे से एक ऑल्टो कार व भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए है.
पुलिस ने कहा
एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि इन पांचों बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है और इनमें से एक बदमाश 12,000 का इनामी भी है जिसकी पुलिस को पिछले काफी समय से तलाश थी. पुलिस की पूछताछ में ही सांसी समुदाय के बारे में ये जानकारी मिली कि सांसी गिरोह क्यों और कैसे वारदात को अंजाम देता है.
पुलिस के अनुसार इस सांसी गैंग के ये एक ही परिवार के सदस्य हैं जो कि दिल्ली एनसीआर में लूट डकैती और छिनैती वह चोरी जैसी जघन्य अपराधों को बेखौफ होकर अंजाम देते थे पुलिस को भी इस गैंग की पिछले काफी समय से तलाश थी। यह गैंग पिछले काफी समय से एनसीआर में सक्रिय था लेकिन पुलिस की गिरफ्त से हर बार बाहर रहता था लेकिन अब इस गैंग के पकड़े जाने के बाद पुलिस को थोड़ी राहत की सांस जरूर मिलेगी।
Updated on:
06 Sept 2017 06:25 pm
Published on:
06 Sept 2017 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
