30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका ने कहा- मैं घर में अकेली हूं जल्दी आओ, प्रेमी के पहुंचते ही माता-पिता संग मिलकर बेसमेंट में बना दी कब्र- देखें वीडियो

Highlights चार दिन बाद घर के अंदर दस फिट गहरे गड्ढे से मिला था युवक का शव प्रेमीका ने कॉल कर युवक को बुलाया था घर युवक को माता-पिता संग घर में दबाकर फरार हो गये थे आरोपी पुलिस ने वारदात तीन हफ्ते बाद आरोपियों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
murder_3.jpg

गाजियाबाद। साहिबाबाद इलाके में 9 अक्टूबर को वकालत के एक छात्र की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए, प्रेमिका उसकी मां और बाप को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों पति पत्नी और उसकी पुत्री द्वारा जो बताया गया। वह सुनते ही पुलिस भी हैरान रह गई। मृतक छात्र का आरोपियों की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था ।जिसका लगातार छात्र की प्रेमिका के परिजनों द्वारा विरोध किया जा रहा था। छात्र की प्रेमिका को उसके परिजनों द्वारा पहले अपने पक्ष में लिया गया। और फिर छात्र की हत्या की साजिश रच डाली। इतना ही नहीं उसके शव को दबाए जाने के लिए भी करीब 10 फीट गहरा गड्ढा मकान के अंदर ही बना दिया गया। जहां से मौत के चार दिन बाद पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया। इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए थे ।

Weather Alert: NCR समेत इन जगहों पर हो सकती है मूसलाधार बारिश, लोगों को स्मॉक से मिलेगी राहत

जानकारी के अनुसार, क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में पंकज नाम का छात्र एलएलबी पढ़ाई कर रहा था। वह यहां गिरधर एनक्लेव कॉलोनी में किराये पर रहता था। वह यहां साइबर कैफे भी चलाता था। इसी दौरान पंकज का यही की रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिली तो उनके द्वारा इसका विरोध किया गया। काफी विरोध किए जाने के बाद भी शुरुआती दौर में लड़की अपने प्रेमी के पक्ष में ही रही, लेकिन धीरे-धीरे लड़की को आरोपी माता-पिता ने अपने पक्ष में किया। और पंकज की हत्या करने की साजिश रच डाली।

मासूम को गज्जक खिलाने के बहाने पड़ोसी कर रहा था गंदा काम, मां ने देखते ही उठा लिया ये बड़ा कदम

प्रेमिका लड़की ने घर में अकेले होने की बात कहकर बुलाया था प्रेमी

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी और उनकी प्रेमिका बेटी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 9 अक्टूबर को पंकज को उसकी प्रेमिका के द्वारा ही घर बुलाया गया था। प्रेमिका ने बताया कि वह घर पर अकेली है। पंकज के पहुंचते ही आरोपी प्रेमिका और उसके माता-पिता ने पंकज की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने 4 दिन पहले ही उसके शव को ठिकाने लगाए जाने के उद्देश्य से बेसमेंट में खोद गये 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया। इतना ही नहीं आरोपी इसके ऊपर फर्श कर फरार हो गये।

स्कूल से घर जा रही लड़कियों के साथ लड़कों ने की ऐसी हरकत तो रास्ते में छुड़ाये मनचलों के छक्के

पुलिस ने ऐसे बरामद किया शव, अब तीन हफ्ते बाद की गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले में पंकज के लापता होने की सूचना मिलने पर अपना जाल बिछाते हुए उसकी लाश को प्रेमिका के घर से 14 अक्टूबर को बरामद कर लिया, लेकिन मकान मालिक और उसकी पुत्री उसी दिन से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। और जगह-जगह छापेमारी की गई। आखिरकार पुलिस पंकज के हत्यारों तक जा पहुंची और उसकी प्रेमिका समेत उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के द्वारा ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है। और हत्या किए जाने का कारण प्रेम प्रसंग ही बताया जा रहा है।