13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mrs India का खिताब जीतने वाली PCS अधिकारी को योगी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Ritu Suhas का तबादला गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के पद पर किया गया है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की पत्नी हैं ऋतु।

2 min read
Google source verification
ritu_suhas1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कोरोना वायरस (coronavirus) महामारी को हराने के लिए और इस परेशानी को जल्द ही खत्म करने और राज्य को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए योगी सरकार ने कई बड़े फेरबदल किए हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कई IAS और PCS अफसरों के तबादले भी किए गए। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (IAS Suhas LY) की पत्नी व पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास (PCS Ritu Suhas) के तबादले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि ऋतु सुहास जो अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण में थी उनको तबादले के बाद अब गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बनाकर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने वैक्सीन वितरण नीति पर उठाए सवाल, कहा- एक देश में तीन दाम क्यों? ग्लोबल टेंडर निकालने को मजूबर राज्य

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ना सिर्फ पीसीएस बल्कि उनके साथ आईएएस का तबादला भी किया गया है। पीसीएस अधिकारी पूनम निगम को जालौन की अपर जिलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रमिल कुमार सिंह अपर आयुक्त झांसी बने हैं। अमित राठौर को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। आईएएस अफसर सरनीत कौर ब्रोका उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हुई हैं। आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल उन्नाव जिले के मुख्य विकास अधिकारी का पद मिला है।
हालांकि इतने तबादलों में ऋतु सुहास के तबादले को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

ऋतु सुहास मिसेज इंडिया-2019 रह चुकी है। ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अफसर है। बता दें कि बतौर अफसर होते हुए उन्होंने मिसेज इंडिया-2019 का खिताब जीता था। वहीं उनके इस अफसर बनने के पीछे की कहानी भी काफी प्रेरणा प्रदान करने वाली है। ऋतु सुहास प्रतियोगी स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जो पैसों की तंगी झेलते हैं। क्योंकि उनके पास भी कभी कोचिंग करने और अखबार खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई अपनी दोस्त के नोट्स लेकर के की थी और सेल्फ स्टडी से ही यह मुकाम हासिल किया था।

यह भी पढ़ें: 12 वर्ष तक के बच्चों के Parents को अलग से लगेगी Covid-19 Vaccine, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ

छोटे बच्चों पढ़ाया ट्यूशन

ऋतु ने बताया कि, उनके घर में फाइनेंसियल प्रॉब्लम काफी थी, जिसकी वजह से वो कोचिंग की फीस नहीं दे सकती थी, वहीं हर रोज एक इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़ती थी। लेकिन, कबी कभी महीने में उसके लिए भी पैसे नहीं दे पाती थीं। इसलिए उन्होंने घर के ही पास छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। ऋतु सुहास के इस डिसीजन में उनके पेरेंट्स ने उनका पूरा साथ दिया, जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं। आज वो इस मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां जाने का सपना अमूमन हर कोई देखता है, इसी के साथ अब उनके ऊपर एक सीएम योगी ने एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग