
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। कोरोना वायरस (coronavirus) महामारी को हराने के लिए और इस परेशानी को जल्द ही खत्म करने और राज्य को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए योगी सरकार ने कई बड़े फेरबदल किए हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कई IAS और PCS अफसरों के तबादले भी किए गए। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (IAS Suhas LY) की पत्नी व पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास (PCS Ritu Suhas) के तबादले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि ऋतु सुहास जो अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण में थी उनको तबादले के बाद अब गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बनाकर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ना सिर्फ पीसीएस बल्कि उनके साथ आईएएस का तबादला भी किया गया है। पीसीएस अधिकारी पूनम निगम को जालौन की अपर जिलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रमिल कुमार सिंह अपर आयुक्त झांसी बने हैं। अमित राठौर को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। आईएएस अफसर सरनीत कौर ब्रोका उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हुई हैं। आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल उन्नाव जिले के मुख्य विकास अधिकारी का पद मिला है।
हालांकि इतने तबादलों में ऋतु सुहास के तबादले को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
ऋतु सुहास मिसेज इंडिया-2019 रह चुकी है। ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अफसर है। बता दें कि बतौर अफसर होते हुए उन्होंने मिसेज इंडिया-2019 का खिताब जीता था। वहीं उनके इस अफसर बनने के पीछे की कहानी भी काफी प्रेरणा प्रदान करने वाली है। ऋतु सुहास प्रतियोगी स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जो पैसों की तंगी झेलते हैं। क्योंकि उनके पास भी कभी कोचिंग करने और अखबार खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई अपनी दोस्त के नोट्स लेकर के की थी और सेल्फ स्टडी से ही यह मुकाम हासिल किया था।
छोटे बच्चों पढ़ाया ट्यूशन
ऋतु ने बताया कि, उनके घर में फाइनेंसियल प्रॉब्लम काफी थी, जिसकी वजह से वो कोचिंग की फीस नहीं दे सकती थी, वहीं हर रोज एक इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़ती थी। लेकिन, कबी कभी महीने में उसके लिए भी पैसे नहीं दे पाती थीं। इसलिए उन्होंने घर के ही पास छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। ऋतु सुहास के इस डिसीजन में उनके पेरेंट्स ने उनका पूरा साथ दिया, जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं। आज वो इस मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां जाने का सपना अमूमन हर कोई देखता है, इसी के साथ अब उनके ऊपर एक सीएम योगी ने एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी है।
Published on:
01 Jun 2021 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
