28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाज़ियाबाद

लोनी में गैस कटिंग कर रहे सप्लायर लोगों को लगा रहे चूना

गाज़ियाबाद के लोनी में लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर के चल रहे काले कारोबार पर जिम्मेदारों की नजर पड़ी तो पुलिस और सम्बन्धित विभाग को शिकायत के बाद कार्यवाही की सूचना दी गई।

Google source verification

शिकायत पर की गई छापेमारी के दौरान अवैध रूप से कटिंग करते हुए सिलेंडर सहित सप्लायर को भी पुलिस ने धर दबोचा वही मौके पर पहुँची पुलिस ने सिलेंडर से भरे ट्रेक्टर को अपने कब्ज़े में लिया है। वहीं काला कारोबार करने वाला आरोपित भी पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है अब देखना होगा कि सम्बन्धित विभाग इन पर कोई कार्यवाही भी करेगा या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर अवैध कटिंग करने वालों के आगे नतमस्तक होगा विभाग।

गाजियाबाद के लोनी में रसोई गैस सिलेंडरों में एक से दो किलो कम गैस देकर ‘कटोती करने का मामला सामने आया है।
इंडेन गैस की जवाहर गैस सर्विस एजेंसी द्वारा रसोई गैस के सिलेंडर होम डिलीवरी में भेजे जा रहे सिलेंडरों में एक से दो किलो गैस कम दी जा रही है।
उपभोक्ताओं को ठगने वाला यह मामला गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में संचालित जवाहर इंडियन गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि इन सभी सिलेंडरों में बकायदा सील लगी है।
इसके बावजूद भी गैस की घटतौली कर एजेंसी द्वारा गैस की चोरी कर उपभोक्ताओं की जेब में डाका डाला जा रहा है।