
muradnagar
गाजियाबाद। ( ghazibad) मुरादनगर पुलिस ने पेट्रोल पंप के गार्ड को गोली मारकर लाइसेंसी बंदूक लूटने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा व लूटी गई लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है।
गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने पेट्रोल पंप के गार्ड को गोली मारकर लाइसेंसी बंदूक लूटने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा व लूटी गई लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है। अभी इनका एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 17 अगस्त को थाना मुरादनगर क्षेत्र स्थित बसंतपुर सैंथली पेट्रोल पंप पर तैनात गार्ड सर्वेश को पिस्टल से गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने उसकी लाइसेंसी बंदूक लूट ली थी। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि गठित टीमों ने रविवार काे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटी गई लाइसेंसी बंदूक डबीबीएल, तमंचा व जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हथियार पाने के लिए गन लूट की योजना मनोज ने अपने घूकना स्थित घर पर बनाई। वहीं पर उसने राहुल, मनीष व विनीत को बुलाया। योजनानुसार सुनसान जगह पर बसंतपुर सैंथली में स्थित पेट्रोल पंप के गार्ड सर्वेश को पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी लाइसेंसी बंदूक लूट ली। आपको बताते चले कि वहां से भागते समय एक और फायर होने से राहुल की पिस्टल से चली गोली मनीष के कूल्हे पर भी लगी थी और वह तब से जख्मी है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Updated on:
23 Aug 2020 07:41 pm
Published on:
23 Aug 2020 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
