
गाजियाबाद। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है। प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से लगातार लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। वहीं, जनपद के शहीद नगर से 10 इंडोनेशिया के नागरिक पकड़े गए हैं। इन समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस मकान से पकड़े गए थे, उस मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी को पकड़कर क्वारंटाइन कराया है।
एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि इंडोनेशिया के 10 नागरिक जनपद के एक घर में रुके हुए है। ये सभी दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से चलकर देश प्रदेश में घूम कर जगह-जगह जमा तबलीगी कार्यक्रम करते हुए शहीद नगर में डी ब्लॉक में फैज मोहम्मद के मकान में छिपे हुए हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर उस मकान पर छापा मारा तो मकान के अंदर पांच विदेशी महिला और पांच पुरुष के अलावा पांच उस परिवार के लोग भी मौके पर मिले पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेते हुए इनसे पूछताछ की।
पुलिस ने 10 विदेशी समेत 15 लोगों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में क्वारंटाइन कराया है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि इन सभी 15 लोगों के खिलाफ धारा 188 /269 /270 भादवी व 3 महामारी अधिनियम 18 97,51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 14 बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
05 Apr 2020 06:15 pm
Published on:
05 Apr 2020 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
