
गाजियाबाद। मोदीनगर के गांव बरहरवा में पेंसिल बम और मोमबत्ती बनाने की अवैध फैक्ट्री में झुलसकर मरने वालों को आंकड़ा 11 पहुंच गया है। दरअसल, रविवार 5 जुलाई को लगी भीषण आग में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से अब तीन और मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है।
उक्त प्रकरण में मुख्य अभियुक्त नितिन चौधरी को 18 घंटे में गिरफ्तार करने के बाद अब सलीम एवं वसीम निवासी फारूख नगर थाना टीला मोड गाजियाबाद का नाम प्रकाश में आया। एसएसपी द्वारा गठित टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त नितिन चौधरी के पार्टनर सलीम पुत्र हाजी इकबाल निवासी फारूख नगर थाना टीला मोड़ गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त सलीम ने आरोपी नितिन चौधरी के साथ मिलकर बर्थडे कैंडल बनाकर सप्लाई करना कबूल किया है। वहीं इनका तीसरा साथी फिलहाल फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि इस भयानक अग्निकांड में नितिन चौधरी को आरोपी माना गया है। आरोपी नितिन चौधरी से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा अवैध उगाही की बात भी सामने आ रही है। जिसके चलते अभी यह अग्निकांड अन्य कई लोगों की गले की फांस बन सकता है। सूत्रों के अनुसार सर्विलांस के जरिए ऐसे पुलिसकर्मियों के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है।
न्यायिक जांच की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी जानी है जिसके चलते इसका पूरा घटनाक्रम तैयार कर शासन को सौंपा जाएगा उधर पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर पूरी तरह चौकन्ना सोमवार की देर शाम सभी मित्रों का अंतिम संस्कार किए जाने के बाद सप्ताह में विपक्षी पार्टियों के नेताओं की आवाजाही के चलते पुलिस प्रशासन सतर्कता बरते हुए स्थानीय खुफिया विभाग ने भी गांव में ही डेरा डाला हुआ है और पल-पल की रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा रही है। बहराल जिस तरह से इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है निश्चित तौर पर अभी कई लोग इस पूरे मामले में दोषी पाए जा सकते हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई भी संभव है।
यह भी देखें: पटाखों के गोदामों और फैक्ट्रियों पर छापेमारी
Updated on:
08 Jul 2020 03:58 pm
Published on:
08 Jul 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
