27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में चला रहे थे एेसे नोट, पुलिस ने पकड़ा गिरोह तो खुली पोल- देखें वीडियो

यहां से लेकर आते थे नोट मिलता था कमिशन

less than 1 minute read
Google source verification
DEMO PIC

बाजार में चला रहे थे एेसे नोट, पुलिस ने पकड़ा गिरोह तो खुली पोल- देखें वीडियो

गाजियाबाद।गाजियाबाद जिले के जनपद की खोड़ा पुलिस ने चार ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो मार्किट में नकली नोटों का इस्तेमाल कर रहे थे।जिसके बाद पुलिस ने इन सभी को दबोच लिया।पुलिस ने आरोपियाें के पास से डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किये है।

बाजार में एेसे फैलाते थे नकली नोट

पुलिस के अनुसार गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है।यह गिरोह बाजार में नकली नोटों का गोरखधंधा कर रहा था।इनके निशाने पर छोटे तबके के व्यापारी रहते थे।जहां ये नकली नोट बड़ी आसानी से चला देते थे और पकड़े भी नही जाते थे।एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया है कि अब तक ये मार्किट में तकरीबन 50 हज़ार के नकली नोट चला चुके हैं।जिसमें 100 ओर 500 के नोट शामिल हैं।हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि ये नकली नोट आते कहां से हैं।इनका एक और साथी फरार है, जो इन सभी को ये नकली नोट लेकर देता था।साथ ही इस नकली नोट के गोरखधंधे में इनको कमिशन भी मिलता था।