
गाजियाबाद। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के कद्राबाद गांव के पास अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब लोगों ने वहां रजबाहे में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जैसे ही यह सूचना आसपास के लोगों को मिली, तो लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। मृतक की पहचान किए जाने का प्रयास किया। इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
घंटों बाद भी नहीं हो सकी पहचान
क्षेत्राधिकारी काशी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि थाना मोदीनगर पुलिस को सूचना मिली कि कद्राबाद गांव के पास रजबाहे में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को देखा तो मृतक के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन काफी प्रयास किए जाने के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि उसकी हत्या कर यहां शव को ठिकाने लगाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त किए जाने के प्रयास किए जा रहेे हैं।
Published on:
01 Sept 2019 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
