25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव की पहचान 15 घंटे में हुई, पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

Highlights: -साहिबाबाद थाना क्षेत्र का मामला -बंद सूटकेस में पड़ा मिला था शव -एसएसपी ने जांच को टीम की थी गठित

2 min read
Google source verification
photo6125427567113644658.jpg

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के द्वारा गठित टीमों ने साहिबाबाद क्षेत्र में सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए 15 घंटे के अंदर शिनाख़्त कर ली है। दरअसल, थाना साहिबाबाद क्षेत्र में दशमेश कॉलोनी के पास एक सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया गया था और मौके पर ही टीमें बनाकर घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद से टीमों ने लगातार इस पर काम किया और अपने-अपने सोर्स से जानकारी जुटाई।

यह भी पढ़ें: दूसरे राज्यों से इस तरह लाए जा रहे पशु, पुलिस भी देखकर हो गई हैरान

इसी क्रम में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में भी एक मृतका का फोटो व एक संदेश वायरल किया गया। स्वयं एसएसपी द्वारा आसपास के राज्यों जनपदों के करीब 15 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों/डीसीपी से संपर्क किया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया के करीब 1500 व्हाट्सएप ग्रुप में फेसबुक व ट्विटर पर यह जानकारी अपलोड की गई थी। सोशल मीडिया पर दिखाई दिए फोटो के आधार पर दिल्ली में उत्तम नगर में रहने वाले मृतका के दूर के रिश्तेदार ने व्हाट्सअप मैसेज व फोटो देखकर पहचान कर मृतकों के परिजनों से संपर्क किया और मृतका के परिजनों ने फोटो व मैसेज देखकर शव की शिनाख्त बरीशा पुत्री जफर अली निवासी मोहल्ला नसीरा कस्बा जलाली थाना हरदुआगंज अलीगढ़ व ससुराल मौहल्ला इस्लामनगर थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर बताई।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के 17 नए मरीज आए सामने, 655 हुई मरीजों की संख्या

पुलिस ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच की तो पता चला कि लड़की के मायके वालों ने थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर में 25 तारीख को दहेज मृत्यु के संबंध में तहरीर दी थी। यह पूरा मामला जनपद बुलंदशहर में अलीगढ़ से संबंधित है। इस मामले में आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। सम्पूर्ण प्रकरण जनपद बुलन्दशहर व अलीगढ से संबंधित है। इस पूरे मामले को महज 15 घंटे के अंदर ही सुलझा ने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ₹15000 का पुरस्कार उत्साह वर्धन के लिए घोषित किया है। उधर, पुलिस द्वारा मामले का इतनी जल्दी खुलासा किए जाने के बाद लोग भी तारीफ कर रहे हैं।