जियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में मेरठ तिराहा व रिवर हिंडन मेट्रो स्टेशन के बीच में मेरठ रोड पर ऑटो में बैठी सवारी बुजुर्ग महिला के साथ ऑटो में सवारी बनकर बैठे अज्ञात चार व्यक्तियों द्वारा महिला से दो अंगूठी और एक कान की बाली लूटी गई थी जिस पर महिला द्वारा 10/02/2023 को दी गई तहरीर पर थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने टीमों का गठन कर सीसीटीवी कैमरे से लोकल इनपुट के माध्यम से दिनांक 20/02/ 2023 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को नंदग्राम कट के पास से समय करीब 10:15 बजे लूटी गई ज्वेलरी वह घटना में प्रयुक्त ऑटो सहित गिरफ्तार